बिहारः बिहार में आयोजित हो रहे 67th National School Games Under-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन चार ग्राउंड में कुल 8 मुकाबले खेले गए। इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने पहली जीत हासिल की है। बिहार के अलावा छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, गुजरात, हरियाणा, आईपीएससी, उत्तराखंड और चंडीगढ़ की टीमें ने जीत हासिल की।
छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 19 रनों से, पुडुचेरी ने गोवा को 12 रनों से, गुजरात ने डीएवी को 4 रन से, उत्तराखंड ने आईबीएसओ को 13 रनों से, हरियाणा ने दिल्ली को 5 विकेट से, आईपीएससी ने केरल को 4 रन से, बिहार ने तेलगांना को 7 विकेट से, चंडीगढ़ ने मध्यप्रदेश को 30 रनों से हराकर जीत हासिल की।
तेलंगाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तेलंगाना की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जिसमें बी. हिशांत ने 53, हर्षिल रेड्डी ने 31, रुतविक ने 23 और अभिनव ने 21 रन बनाए। बिहार के लिए सोनल ने 1, पृथ्वी ने 1 और सूर्यांश ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। बिहार के लिए कृष ने 36, विक्रम ने शानदार 82 रनों की पारी खेली। उसके अलावा राहुल ने 14 और पृथ्वी ने 9 रन बनाकर मुकाबले को जीत दिला दी। तेलंगाना के लिए सिद्धार्थ ने 2 विकेट चटकाए। बिहार का अगला मुकाबला 20 जनवरी को राजस्थान के साथ होगा।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


