पटना। 67th National School Games के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर मे आयोजित होने वाली सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए बिहार की 36 सदस्यीय टीम रवाना हो गई। बता दें की 19 जनवरी से 22 जनवरी तक रायपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के लिए बिहार की अंडर 14 बालक/बालिका, अंडर 17 बालक/बालिका और अंडर 19 बालक/बालिका की टीम रवाना किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि एसजीएफआई के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि गेम को लेकर खिलाड़ियों की बेहतर तैयारी है। उन्होंने उम्मीद जताई है की इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम मेडल लाएगी। वही खिलाड़ियों की रवानगी के दौरान निदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण श्री पंकज कुमार राय ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामना दिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी
अंडर 14 में बालक वर्ग – यश कुमार सिंह, मंजय मोनल, हर्ष राज, सोमजित राय, हम्द आरीब कोच- अरविंद किशोर। बालिका वर्ग – आर्या पराशर, आनवी, साजिया खान, अनुष्का कुमारी, माही कुमारी कोच के रूप में धर्मवीर कुमार एवं मैनेजर जयंत कुमार शामिल है।
अंडर 17 बालक की टीम – गिरधारी, सुधांशु कुमार, राज मल्होत्रा, हरिओम श्री, प्रशांत कुमार, कोच – रमेश कुमार सिंह। बालिका वर्ग – यति राज, भाग्यश्री, सुहानी सिंह, अनुपम कुमारी, कोच के रूप में अभिषेक कुमार तथा मैनेजर के रूप में सत्येंद्र कुमार शामिल है।
अंडर-19 बालक टीम- आदित्य राज, अतुल कुमार, विनय कुमार, अजीत कुमार, पीयूष कुमार, कोच रोहन कुमार। बालिका वर्ग – सलोनी प्रिया, प्रिया कुमारी, अनु कुमारी, शामिल है। वही कोच के रूप आरती संजीवी तथा मैनेजर के रूप में धीरेंद्र कुमार शामिल है।