गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी, अभ्यास क्रिकेट क्लब और विराट क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी और सनराइज स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया। यंग बॉयज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ररते हुए 370 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया। जिसमें सचिन ने तबाबतोड़ पारी खेलते हुए 144 और राहुल भारती ने 109 रन बनाए। जबकि पीके राहुल ने 65 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज की टीम 102 रनों पर सिमट गई। सचिन को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच अभ्यास क्लब और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अभ्यास क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए। जिसमें अभिनव ने 93 और विकास कुमार ने 54 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम 165 रनों पर सिमट गई। अभ्यास क्रिकेट की ओर से दीपू कुमार ने पांच विकेट चटकाए। दीपू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मैच विराट क्रिकेट क्लब और यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। यूथ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। अभिषेक रहाणे ने 55 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट क्रिकेट क्लब ने 90 के लक्ष्य को भी मुश्किल बना दिया और 1 विकेट बाकी रहते हुए जीत हासिल की। पंकज यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


