गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें विराट क्रिकेट क्लब , गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब, अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच अरुणोदय क्रिकेट क्लब और सनराइज स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अरुणोदय क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए। जिसमें सौरभ यादव ने 101 गेंदों पर 171 रन बनाए। दीपक राज ने 88 रनों की पारी खेली। सनराइज के लिए रॉकी ने 3 विकेट चटकाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज की टीम 126 रनों पर ढेर हो गई। सौरभ यादव को शानदार बल्लेबाजी क लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच गुरुकुल काशी क्रिकेट और अभ्यास क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। गुरुकुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। जिसमें कुणाल रावत ने 32 और विपीन ने 20 रनों की पारी खेली। अभ्यास क्रिकेट क्लब के लिए शाकिब अहमद ने 3 और सूफियान खान ने 3 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभ्यास क्रिकेट क्लब मात्र 90 रनों पर सिमट गई। अनुग्रह ने तीन विकेट चटकाए। अनुग्रह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मैच विराट क्रिकेट क्लब और दृष्टि क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। विराट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 415 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें सौरभ गु्प्ता ने 139, निरंजन यादव ने 43 और समीर मेहता ने 40 रन बनाए। दृष्टि क्रिकेट क्लब के लिए राहुल ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दृष्टि क्रिकेट क्लब मात्र 74 रनों पर ही ढेर हो गई। हर्ष ने 5 विकेट चटकाए। सौरभ को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।