पटना हाई स्कूल में आयोजित स्व. टी.एन. मिश्रा एवं विन्ध्याचल चौबे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्वाटन मुकाबला मीडिया एकादश और वेटरंस एकादश के बीच खेला गया। मीडिया एकादश के लिए बिहार के सीनियर पत्रकार मनीष महिवाल ने भी गेंद और बल्ले में हाथ अजमाया। वेटरंस एकादश ने मुकाबले को 40 रनों से जीत लिया। इसके बाद एक प्रतिस्पर्धा का मुकाबला पटना हाई स्कूल और कुमार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पटना हाई स्कूल की टीम ने कुमार को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।
आज का उद्वाटन मुकाबले में वेटरंस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। ज्योति और रंजन ने शानदार शुरुआत दी। उसके बाद राहुल ने तेजी से 30 रन बनाए और टीम को 125 रनों तक पहुंचा दिया। मीडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए शंकर ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में मीडिया की टीम 80 रनों पर ही सिमट गई और इस मुकाबले को वेटरंस ने जीत लिया।
उसके बाद खेले गए प्रतिस्पर्धा मुकाबला में कुमार क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना हाई स्कूल की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जिसमें रंजन ने 25, अनुप ने 20, मोंटी ने 21 और हमजा ने 60 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कुमार क्लब के लिए शंभु ने 3 और कार्तिक ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमार क्लब की टीम 108 रन ही बना सकी। जिसमें धीरज ने 38 और राजदीप ने 20 रन बनाए। पटना हाई स्कूल के लिए रंजन ने 2, निशू ने 2, राहुल ने 1, हमजा ने 1, दीपू ने 1 और वेंकी ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। शानदार प्रदर्शन करने के लिए हमजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।