कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्राउण्ड नं0-2 पर कैमूर ने भागलपुर को 6 विकेट से और जमुई ने किशनगंज को पराजित किया। ग्राउण्ड नं0-1 पर पश्चिमी चम्पारण ने रोमांचक मुकाबले में मुंगेर को 1 रनों से और औरंगाबाद ने सीतामढ़ी को 22 रनों से पराजित किया।
कैमूर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भागलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन पर ऑल आउट हो गयी। ओम केशव ने 26, नीरज ने 17 तथा अनय सिंह ने 16 रनों का योगदान दिया। कैमूर के सूर्यांश ने 3 तथा रूद्र एवं अनुराग ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में कैमूर की टीम 4 विकेट खोकर 113 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता। कैमूर के सूर्यांश ने 31 तथा रवि ने 26 रनों का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से तुषार ने 2 तथा सत्येन्द्र व विराज ने 1-1 विकेट लिया।
ग्राउण्ड नं0-2 पर एक अन्य मुकाबले में जमुई ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट 122 रन बनाये। विवेक ने 36, लक्की ने नाबाद 25 तथा निशु ने 20 रनों का योगदान दिया। किशनगंज की ओर से प्रियांशु ने 3, सहाब अंजु ने 2 विकेट लिया। जवाब में उतरी किशनगंज की टीम 81 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी। किशनगंज के दो ही बल्लेबाज वैभव (23), शोएब (12) दहाई अंक में पहुँच सके। जमुई के बिनय ने 3 तथा अक्षय व विकास ने 2-2 विकेट लिया।
ग्राउण्ड नं0-1 पर पश्चिमी चम्पारण ने रोमांचक मुकाबले में मुंगेर को 1 रनों से पराजित किया। मुंगेर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पश्चिमी चम्पारण की पूरी टीम 13.4 ओवर में ही 97 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। आयुष (26), आदित्य (21) तथा अमित ने 11 रनों का योगदान दिया। मुंगेर के नेहल ने 3 तथा आयुष, कृष्णा, प्रतिक ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में मुंगेर की टीम निर्धारित ओवर ने मात्र 96 रन ही बना सकी। निहाल ने 18 तथा विकास एवं आदर्श ने 12-12 रनों का योगदान दिया। पश्चिमी चम्पारण की ओर से त्रिभुवन ने 12 रन देकर 3 विकेट तथा अभिषेक, अनुराग एवं आयुष ने 1-1 विकेट लिये।
ग्राउण्ड नं0-1 पर ही एक अन्य मुकाबले ने औरंगाबाद ने सीतामढ़ी को 22 रनों से एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। औरंगाबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाये। सोनल ने 47 तथा दीपक ने 23 रनों का योगदान दिया। सीतामढ़ी की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशांत ने 3 तथा आलोक ने 2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी सीतामढ़ी की पूरी टीम 21 रनों पर ही ढ़ेर हो गयी। सीतामढ़ी के सत्यम ने 8 तथा आलोक और मो0 शयान ने 4-4 रनों का योगदान दिया। औरंगाबाद के सोनल सिंह ने 9 रन देकर 7 विकेट लिये तथा आकाश ने 12 रन देकर 3 विकेट लिया।
आज के मैचों में राजेश रंजन, आशुतोष सिन्हा, रविन्द्र मोहन, विकास कुमार, आशुतोष कुमार, जसीम अहमद तथा सुनील कुमार सिंह अम्पायार की भूमिका में थे।