Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

नॉर्थ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मगध विश्वविद्यालय की टीम चंडीगढ़ रवाना

बिहारः चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 20 से 23 दिसंबर तक होने वाले नॉर्थ ईस्ट जोन अंतर – विश्वविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मगध विश्वविद्यालय की टीम का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही साथ मगध विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना भी हो गई है।

टीम को चंडीगढ़ के लिए रवाना करते हुए मिर्जा गालिब कॉलेज, गया के प्राचार्या डॉ शुजात अली खान, सचिव शबी आरफीन शमशी, स्पोर्ट्स इंचार्ज – सरफराज खान, प्रो फजलुर रहमान, प्रो सरवत शमशी ने शुभकामनाएं दी।

मगध विश्वविद्यालय की टीम इस प्रकार है- 

बादल कुमार, परवेज आलम, अब्दुल कादिर, शिवम कुमार, निशांत कुमार, आर्यन गुप्ता, रवि कुमार, रोहित पांडे, शिवम भारद्वाज और आदित्य कुमार। कोच- फैजान खान।

Read More

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सकिबुल गनी का शतक, विपिन सौरभ का अर्धशतक और गजेंद्र का बॉलिंग में चौका

पटना। सकिबुल गनी (नाबाद 120 रन) के शानदार शतक, विपिन सौरभ (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक और गजेंद्र सिंह (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम में बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट में बंपर जीत हासिल की। बिहार ने मिजोरम को 103 रन से हराया। बिहार का अगला मुकाबला बंगाल से 3 दिसंबर को खेला जायेगा। सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन बनाये। बिहार की ओर से सकिबुल गणी ने 66 गेंद में 13 चौका व 5 छक्का की मदद से 120 रन और विपिन सौरभ ने 29 गेंद में 4 छक्का और दो चौका की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। अंकित सिंह ने 12 और आयुष लोहारिका ने 8 रन बनाये।

मिजोरम की ओर से के वानरोतलिंगा ने 41 रन देकर 1 और बॉबी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
200 रन के टारगेट का पीछा करती हुई मिजोरम की टीम 15 ओवर में 96 रन पर धराशाई हो गई। जेहू एंडरसन ने 18, अग्नि चोपड़ा ने 12, मोहित जांगड़ा ने 14, केसी करिप्पा ने 18, लालहरियावरेंगा ने 5, थानाखुंबा ने 6,के वारोतलिंगा ने नाबाद 6, विकास ने 4,बॉबी ने 2 रन बनाये।

बिहार की ओर गजेंद्र सिंह 4 ओवर में 21 रन देकर 4, हिमांशु सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2, आमोद यादव ने 3 ओवर में 30 रन देकर 2, नवाज खान ने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 1 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Read More

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम जम्मू कश्मीर के पुंछ में होने वाली ट्रायंगल सीरीज के लिए रवाना

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में, मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम जम्मू कश्मीर के पुंछ में 2 दिसंबर से शुरू हो रही ट्रायंगल सीरीज में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है।

इस सीरीज में जम्मू कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी माखन राजपूत करेंगे, जबकि मुकम्मिल खान को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य टीम सदस्य हैं अंकित सिंह बघेल, रामबरन यादव, अनिल गुर्जर, मानसिंह, आर के यादव, परवेश, वेदांत गुप्ता (विकेटकीपर), अंकुर वर्मा, शुभम मिश्रा, मिथिलेश सिंह, अनिल चौहान, विकास, और दिनेश रामदीन।

इस यात्रा में साथ जाने वाले कोच अंकित रॉकी शर्मा और टीम के मैनेजर संचित सिंह हैं। मध्य प्रदेश टीम में रीवा संभाग से छह खिलाड़ी शामिल हैं: शुभम मिश्रा, मिथिलेश सिंह, दिनेश रामदीन, अंकित सिंह बघेल, जो मैहर से हैं, और अन्य खिलाड़ी सतना और रीवा से हैं।

मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सूरज मंकेले ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि खिलाड़ियों को एक मंच मिले और वे अपने खेल कौशल को निखार सकें।

टीम के रवाना होने पर संगठन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ दी और आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Read More

आर के रॉय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट: सेमीफाइनल के लिए लाइन अप तय

पटना, 01 दिसम्बर: आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवीं आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। इस टूर्नामेंट में बालक और बालिका दोनों वर्गों के मैचों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

बालक वर्ग: सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, भोजपुर हॉकी क्लब, वैशाली हॉकी क्लब और केआईएससी वैशाली ने प्रवेश किया। आज खेले गए मुकाबलों में भोजपुर हॉकी क्लब ने डीपीएस पटना को 10-0 से, आर.के. रॉय फाउंडेशन ने आर.के. रॉय अकादमी को 2-0 से, आर.के. रॉय अकादमी ने डीपीएस पटना को 7-0 से, और वैशाली हॉकी क्लब ने गुरुकुल गोरौल को 5-0 से हराया।

बालिका वर्ग: बालिका वर्ग में भी आर. के. रॉय हॉकी अकादमी, आर. के. रॉय फाउंडेशन, केआईएससी वैशाली और डीपीएस पटना ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर.के. रॉय फाउंडेशन ने केआईएससी वैशाली को 1-0 से, आर.के. रॉय हॉकी अकादमी ने 7-0 से, केआईएससी वैशाली ने डीपीएस पटना को 3-0 से और आर.के. रॉय अकादमी ने आर.के. रॉय फाउंडेशन को 6-0 से मात दी।

आज खेले गए मैचों में रिम्मी, रॉबिन्स, आयुष, सपना, संजना, रघुवेन्द्र, शुभी और साहिल जैसे खिलाड़ियों ने अपनी शानदार खेल क्षमता से अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आज के मैच से पहले, आयोजन के अतिथियों स्वेतनिशा, रवि, पूनम और राजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

यह टूर्नामेंट हॉकी के प्रति खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है। अब सेमीफाइनल मुकाबले और भी रोमांचक होने की संभावना है।

 

Read More

पूर्व सांसद एवं मंत्री राम कृपाल यादव ने बिहार सीनियर T10 टेनिस क्रिकेट टीम का किया सम्मानित 

पटना, बिहार: बिहार सीनियर T10 टेनिस क्रिकेट टीम का भव्य सम्मान समारोह आज पटना में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री, श्री राम कृपाल यादव जी ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। यह टीम हाल ही में अक्टूबर माह में लखनऊ में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर लौटी है।  

इस अवसर पर बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। खिलाड़ियों में ऋषि, नंदू, सोनू, आतिश, गुलशन, राहुल, अमर, दिलीप, विकास, विराट, सनी, और रणविजय शामिल थे। टीम के प्रदर्शन को सराहते हुए श्री राम कृपाल यादव जी ने कहा कि “यह खिलाड़ी राज्य का गौरव हैं, और इनके प्रयास से बिहार के खेल जगत में एक नई पहचान बन रही है।”

सम्मान समारोह में बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. महबूब आलम और सचिव ज्योति प्रकाश भी उपस्थित रहे। उन्होंने टीम की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है, जो आज राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमें सम्मान दिला रहा है।”

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि राज्य में क्रिकेट को और अधिक बढ़ावा देने का संदेश भी देना था। बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और युवाओं को इस खेल में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.