बिहारः चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 20 से 23 दिसंबर तक होने वाले नॉर्थ ईस्ट जोन अंतर – विश्वविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मगध विश्वविद्यालय की टीम का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही साथ मगध विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना भी हो गई है।
टीम को चंडीगढ़ के लिए रवाना करते हुए मिर्जा गालिब कॉलेज, गया के प्राचार्या डॉ शुजात अली खान, सचिव शबी आरफीन शमशी, स्पोर्ट्स इंचार्ज – सरफराज खान, प्रो फजलुर रहमान, प्रो सरवत शमशी ने शुभकामनाएं दी।
मगध विश्वविद्यालय की टीम इस प्रकार है-
बादल कुमार, परवेज आलम, अब्दुल कादिर, शिवम कुमार, निशांत कुमार, आर्यन गुप्ता, रवि कुमार, रोहित पांडे, शिवम भारद्वाज और आदित्य कुमार। कोच- फैजान खान।