April 25, 2025
No Comments
पटना, 25 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को रामानंद तिवारी अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने बीपीसीए को 6 विकेट से हराया। छह विकेट चटकाने वाले अंकुश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता एवं अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर अंकुश राज समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त महासचिव नवीन कुमार ने किया।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बीपीसीए ने पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाये। आदित्य राज ने 36 रन बनाये। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के अंकुश कुमार ने 6 विकेट चटकाये।
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 125 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शान गोस्वामी ने 46 रन की पारी खेली। बीपीसीए की ओर से अर्णव दत्ता ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अंकुश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए : 19.1 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट,प्रियांशु कुमार 18, युवराज 11, आदित्य राज 36, बालाजी 14,अर्णव दत्ता 18,अमनदीप सिंह 1/20, अंश राज 1/24, अंकुश कुमार 6/10, अमन राज 1/6! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 18.3 ओवर में चार विकेट पर 125 रन, साहिल आलम 22,शान गोस्वामी 46,आर्यन राज नाबाद 25, अतिरिक्त 22, अंकित 120, हिमांशु कुमार 1/20, अर्णव दत्ता 2/27.