स्व. टी.एन. मिश्रा एवं विन्ध्याचल चौबे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रॉफी अनावरण पटना के अशियाना नगर में किया गया। इस एकदिवसीय मुकाबले का आयोजन पटना हाई स्कूल में किया जाएगा। उद्वाटन मुकाबला मीडिया एकादश और वेटरंस एकादश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद एक प्रतिस्पर्धा मुकाबला भी खेला जाएगा।
ट्ऱॉफी अनावरण के दौरान सुरेश मिश्रा ने बताया कि पटना हाई स्कूल में इस प्रतियोगिता के आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस टूर्नामेंट को लगातार जारी रखें और इसे बडे पैमाने पर करवाने की कोशिश करूंगा।
ट्रॉफा अनावरण के दौरान विपीन सिंह, रविंद्र उपाध्याय, शिवजी चुतुर्वेदी, सुरेश मिश्रा पिंकू, ऋषि राज एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


