आज दिनांक 21.12.2023 को जिसेस एण्ड मेरी एकेडमी, दरभंगा के विशाल प्रांगण में दो-दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वनामध्न्य सुश्री चंदिमा आस्त्री, आई०ए०एस०, अनुमण्डाधिकारी (सदर), दरभंगा का विद्यालय के विशाल प्रांगण में फूलों का गुलदस्ता देकर, विद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक श्री यशराज सिंह, प्राचार्या-सह-निर्देशिका डॉ. मधुरिमा सिन्हा के साथ ही वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि सुश्री चंद्रिमा आस्त्री, आई०ए०एस०, अनुमण्डाधिकारी (सदर), दरभंगा के द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं खेल मशाल को प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के सम्मान में विभिन्न हाउस के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया।
प्राचार्या डा० मधुरिमा सिन्हा ने विद्यालय के स्थापना काल से आजतक के उपब्धियों पर अघतन वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, मेडिकल, प्रबंधन, कला, UPSC एवं BPSC जैसी परीक्षाओं में सफल होकर विद्यालय का नाम रौशन करने की बात कही। अपने व्यस्तम कार्यकमों में से बहुमूल्य समय निकालकर खेल प्रतियोगिता कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए अनुमण्डाधिकारी (सदर), दरभंगा महोदया को धन्यवाद ज्ञापित की।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित अभिभावकों एवं समाज के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए, इससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। छात्र जीवन में कोई भी समस्या आने पर धैर्य के साथ हँसकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावे समाज के विकास में विद्यालय कि भूमिका पर प्रकाश डाला। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
दरभंगा से मुरारी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट