गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग की शानदार शुरुआत हुई। इस लीग की शुरुआत गया जिला क्रिकेट संघ के उपसचिव अशोक यादव ने रिबन काटकर विधिवत तरीके से की। इस लीग के पहले दिन तीन अलग-अलग मैदान पर तीन मैच खेले गए। जिसमें यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी ने गया ब्रिगेड एकेडमी ने 9 विकेट से, यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने अभ्यास क्रिकेट क्लब को 61 रनों से और गया यूथ क्रिकेट क्लब ने अनुग्रेश क्रिकेट क्लब को 89 रनों से हराया।
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच कर्जरा क्रिकेट ग्राउंड पर गया ब्रिगेड एकेडमी और यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें गया ब्रिगेड एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा यंग बॉइज ने 1 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। मौसम कुमार ने 55 और सचिन ने 27 रन बनाए। अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच फुलवरिया क्रिकेट ग्राउंड पर यंगस्टर क्रिकेट क्लब और अभ्यास क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। यंगस्टर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। जिसमें दीपू ने 69 रनों की पारी खेली। अभ्यास क्रिकेट के लिए गेंदबाजी करते हुए सूफियान खान ने 3 और अमन ने 2 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अभ्यास क्लब 124 रन ही बना सकी। जिसमें साकिब ने 32 और पंकज ने 29 रन बनाए। यंगस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक पांडे ने 6 विकेट चटकाए। शानदार गेंदबाजी के लिए मयंक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
आज का तीसरा मुकाबला मेडिकल गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर गया यूथ क्रिकेट क्लब और अनुग्रेश क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। गया यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। जिसमें अभिषेक रहाणे ने 77, साहिल यादव ने 73 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुग्रेज क्रिकेट क्लब 228 रन ही बना सकी। अक्षय ने 54 रन बनाए। गया यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन रंजन अंकुश और विवेकानंद ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया।