Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Grand Celebration as Pushkar Sharma Ties the Knot with Sita Mishra in a Lavish Ceremony

Ghaziabad, Uttar Pradesh – In a joyous celebration of love, Pushkar Sharma and Sita Mishra exchanged vows on the 7th of December, 2023, at the elegant Arya Farms House in Ghaziabad, Uttar Pradesh. The matrimonial event was graced by esteemed guests, including high-profile figures from the cricket world, government officials, and notable personalities.

Cricket enthusiasts were thrilled to find the presence of the Chairman of Cricket Kenya Mr. Manoj Patel, alongside his Pushkar Boss, Mansukh Hirani. The cricket fraternity added a touch of sportsmanship to the festivities, marking the union of Pushkar and Sita with their blessings.

The event drew attention not only from the sports arena but also from the corridors of power. Several police officers, government workers, and Karnal residents were present to celebrate the union of Pushkar and Sita. The grandeur of the affair was further heightened by the attendance of a few celebrities who added a glitzy charm to the occasion.

Kenya’s Star Cricketer Pushkar Sharma Secures Spot On Kenyan National Team For T20 World Qualifiers In Namibia 2023

The wedding ceremony was a blend of tradition and modernity, reflecting the diverse backgrounds of the couple. The Arya Farms House served as a picturesque backdrop for the festivities, providing a perfect setting for the union of two hearts.

As the newlyweds embark on this journey together, the city of Ghaziabad echoes with the joyous memories of a wedding that brought together people from different walks of life, all united in celebrating the love between Pushkar Sharma and Sita Mishra.

Read More

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने दिल्ली को हराकर दर्ज की शानदार जीत

विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए रोमांचक मुकाबले में बिहार ने दिल्ली को 17 रनों से हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया और बारिश से प्रभावित रहा, जिसके चलते VJD मेथड का सहारा लिया गया।

बिहार की मजबूत बल्लेबाजी

बारिश के कारण मैच को 42 ओवरों का कर दिया गया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। टीम की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं, विपिन सौरभ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सिर्फ 16 गेंदों में 37 रन बनाए। उनकी इस तेजतर्रार पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। वहीं दूसरी छोर से वैभव का आज एक अलग ही रूप देखने को मिला। हालांकि वैभव सूर्यवंशी इस मैच में कुछ खास स्कोर तो नहीं कर पाए लेकिन विकेट पर डटे रहे। आज इस पारी से वैभव ने अपना धैर्य का परिचय दिया है। जिसके बदौलत बिहार एक सम्मान जनक स्कोर कर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया।

दिल्ली करती रही संघर्ष

बारिश के कारण दिल्ली को VJD मेथड के तहत 36 ओवर में 192 रनों का लक्ष्य दिया गया। हालांकि, दिल्ली की टीम 24 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 109 रन ही बना सकी। जिसके बाद ख़राब मौसम को देखते हुए VJD मेथड लागु कर मैच का परिणाम घोषित कर दिया गया। दिल्ली की ओर से हिम्मत सिंह, अनुज रावत, आयुष भदोनी, नवदीप सैनी, ऋतिक शौकीन और यश धूल जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे, जो आईपीएल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

बिहार के गेंदबाजों का जलवा

बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने का मौका नहीं दिया। सूरज कश्यप और राघवेंद्र प्रताप ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हिमांशु सिंह ने 1 विकेट लिया। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन ने मैच को पूरी तरह से बिहार के पक्ष में मोड़ दिया।

खराब मौसम के बावजूद, बिहार ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि टीम में जीतने का जज्बा और क्षमता दोनों हैं। VJD मेथड के अनुसार विजेता घोषित होने के साथ ही बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। इस जीत ने बिहार की टीम को टूर्नामेंट में एक नई ऊर्जा दी है और उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है।

बिहार की इस जीत ने टीम के उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन को दर्शाया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास से यह सफलता हासिल हुई। यह जीत आने वाले मैचों के लिए बिहार के लिए प्रेरणा का काम करेगी और टीम को आगे बढ़ने में मदद करेगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।

Read More

एसपीएस सीसीसी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में 

पटना, 26 दिसंबर। एसपीएस सीसीसी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 36 रन से हरा कर बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाये। साहिल ने 44 और रणवीर कुमार ने 33 रन की पारी खेली। ट्रैम्फेंट क्लब के युग सिन्हा ने 4 विकेट चटकाये।

जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्की नीरव ने 36 रन की पारी खेली। अनिमेष और बिपिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन आलोक 12,स्पर्श 21, साहिल 44, रणवीर कुमार 33,बिपिन कुमार 15,अक्षय राज नाबाद 13, अतिरिक्त 18,यश राज 2/25, लक्की नीरव 2/30, युग सिन्हा 4/25

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट आकर्ष राज 14,रोहित कुमार 14,लक्की नीरव 36,कुमार कर्तव्य 18, अतिरिक्त 27, साहिल 1/24, बिपिन 3/30, अनिमेष 3/19, आदित्य राज 1/11

Read More

रोमांचक मुकाबले में बिहार नॉर्थ को हरा कर बिहार पिंक बनी चैम्पियन

पटना : 25 दिसंबर 2024: आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पांचवीं भारत रत्न अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहार पिंक ने बिहार नॉर्थ को 59 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम की आर्या सेठ ने 92 रनों (6*1, 14*4) को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। टॉस जीत कर बिहार नॉर्थ ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार पिंक 20 ओवर में 146 रन 9 विकेट के नुकसान पर, आर्या सेठ ने 92 रन (6*1, 14*4) , तान्या ने 11 रन दे कर 3 विकेट, विशालाक्षी ने 14 रन दे कर 2 विकेट एवं शिल्पी ने 33 रन दे कर 2 विकेट लिया।

बिहार नॉर्थ ने 17 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट।

विशालाक्षी 31 रन (4*3)

साक्षी 19 रन(4*3)

निष्ठा 10 रन (4*1)

ऐनन जमाल ने 3 रन दे कर 3 विकेट, आर्या सेठ ने 16 रन दे कर 2 विकेट, प्राची कुमारी, सिद्धि, नूतन सिंह एवं यशीता ने 1-1 विकेट लिया।

चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – आर्या सेठ, बिहार पिंक

वूमेन ऑफ दी मैच – आर्या सेठ, बिहार पिंक

वेस्ट बैट्समैन – श्रुति गुप्ता, बिहार नॉर्थ

वेस्ट बॉलर – नूतन सिंह, बिहार पिंक

वेस्ट कीपर – रिद्धि सिंह, बिहार पिंक

वेस्ट फील्डर – विशालाक्षी, बिहार नॉर्थ

चैम्पियशिप के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी जी, विधानपरिषद सदस्य श्री अनिल शर्मा जी, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू जी, पूर्व विधायक सह प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।

उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के योगदानों की चर्चा की और क्रीड़ा प्रकोष्ठ को खेल में क्रांति लाने के लिए धन्यवाद दिया | उन्होंने कहा अटल जी के जयंती के अवसर राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट का आयोजन कर क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने उन्हें सच्ची श्रधांजलि अर्पित की है और बिहार के महिला खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान किया है|

उक्त अवसर पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी महिलाओं को मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें उनके अधिकार दिलाने हेतु सदैव कार्यरत थे उनके जयंती पर इस प्रकार का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी जी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भी बेहतरीन खिलाड़ी प्राप्त होते है साथ ही साथ राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के बेहतरीन स्टेडियमों का निर्माण होगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया ।

उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा ने, स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक राजीव रंजन यादव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा ने किया

उक्त अवसर पर भाजपा नेता शिशिर कुमार, मनीष कश्यप, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, धीरेन्द्र सिन्हा, राजेश कुमार यादव, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, विकाश गोल्डी, अंकुर वर्मा, जे पी मेहता, आनंद सिन्हा, विकाश सिंह, कंचन, मोहित श्रीवास्तव, सुमित शर्मा, अजय मुन्ना, सुमित झा, संतोष केशरी, रमेश गुप्ता, डॉ रवि, डॉ श्वेता, कुंदन, नीलेश दत तिवारी, पवन गुप्ता, प्रेम प्रकाश, शिवेंदु सिन्हा, धनंजय आदि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के उपस्थित रहें।

Read More

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

पटना, 25 दिसंबर। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी को 59 रन से पराजित किया। 

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाये। शहरयार नफीस ने 53 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी की टीम 19.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रियांशु यादव (19 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को श्रीमती उमा देवी और पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर तीन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मनीष ओझा, आनंद प्रताप और कुमार मृदुल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव सह बिहार क्रिकेट एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार और टेक्निकल हेड राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन, शहरयार नफीस 53,विवेक 12,प्रियांशु सिंह 38, प्रियांशु यादव 19, उज्ज्वल 1/32, आदित्य पांडय 2/32, सुशांत 1/19, नीतिन कुमार 2/23

वाईसीसी : 19.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट नीतीन 15, सुशांत 26, मोहित 12, आशु राज 22, शशि चंद्रवंशी 1/26, विक्की कुमार 1/18, प्रियांशु यादव 4/10

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.