नालंदा- नालंदा जिला अंडर-16 जूनियर लीग का शानदार आगाज किया गया। बड़ी दरगाह के स्थानीय एनसीए मैदान में खेले गए उद्घाटन मुकाबला नालंदा रेड और नालंदा यल्लो के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि पूर्व उपमेयर श्री शंकर कुमार तथा नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने विधिवत रूप से मैच का उद्घाटन किया।
नालंदा रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 95 रन बनाए। जिसमें आदित्य रंजन ने 21, सूरज ने 11 और आदित्य ने 10 रन बनाए। नालंदा यल्लो के लिए कृष्णा कन्हैया ने 3 और आर्या ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा यल्लो ने बिना विकेट गवांए मुकाबले को जीत लिया। विनीत ने 69 और आयूष ने 16 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। मैच के अम्पायर परवेज़ मुस्तफा तथा साफा रिज़वी रहे। तीसरे अंपायर के रूप में शमशेर खान भी मौजूद रहे। कल का मैच नालंदा ब्लू तथा नालंदा येल्लो के बीच खेला जायेगा।
इस मोके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव जावेद इक़बाल ने बताया कि कुल 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया। दोनों ग्रुप के टॉप टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। नालंदा के संयुक्त सचिव सुजीत कुमार को इस लीग का संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल कुमार, शारिक, अखिलेश, कुंदन, बंटी, हैदर, रघु, बम्मी इत्यादि मौजूद रहें।