गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें गया यूथ क्रिकेट क्लब, गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब और ब्रिगेड एकेडमी ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला गया यूथ क्रिकेट क्लब और दृष्टि क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। गया यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 324 रन बनाए। जिसमें साहिल यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 152 और अभिषेक ने 69 रनों की पारी खेली। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दृष्टि क्रिकेट क्लब 160 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। विराज ने 59 रन बनाए। साहिल यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच बालमुकुंद वैष्णो स्थल और गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। गुरुकुल काशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 206 रन बनाए। जिसमें अनुग्रह ने 52 और प्रवीण ने 51 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालमुकुंद वैष्णो की टीम 205 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में गुरुकुल की टीम 1 रन जीत गई। तरुण सागर ने 61 रन बनाए। अनुग्रह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मुकाबला सनराइज स्पोर्ट्स एकेडमी और ब्रिगेड क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। ब्रिगेड क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए। जिसमें संदीप ने महज 41 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ दिया। संदीप ने 100, राजपूत लक्ष्य ने 71 और संजीव ने 54 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज की टीम 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। संदीप को तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।