डेस्टिनी स्कूल ग्राउंड पर आयोजित डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में डेस्टिनी इलेवन ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 8 विकेट से और एनकेआर क्रिकेट एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की।
आज का पहला मुकाबला डेस्टिनी इलेवन और करुणा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें डेस्टिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए जूनियर की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। आरव ने 29, विशाल ने 23 और प्रियांश ने 23 रन बनाए। डेस्टिनी के लिए ऋषिकेश ने 2 और नैतिक ने 2 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डेस्टिनी की टीम 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें अंकित ने 83 और निखिल ने 18 रनों की पारी खेली। केसीए के लिए विशाल ने 2 विकेट लिए।
वहीं आज का दूसरा केसीए जूनियर और एनकेआर के बीच खेला गया। जिसमें केसीए जूनियर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। अशीष ने 20 और अर्थव ने 13 रन बनाए। एनकेआर के लिए अक्षित ने 21 और अभिनव ने 19 रन बनाए। केसीए के लिए प्रियांशु ने 2 और टील्लू ने 1 विकेट चटकाए।



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

