पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट का ट्रायल 2 और 3 दिसंबर को पटना के पटना हाई स्कूल के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को अंडर-16 एवं अंडर-19 का ट्रायल लिया जाएगा। जबकि सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 3 दिसंबर को पटना हाई स्कूल के मैदान पर लिया जाएगा। ट्रायल सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन के लिए सेलेक्शन कमिटी का भी गठन कर लिया गया है।
इस ट्रायल में शामिल होने के खिलाड़ियों को आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं दो फोटो के साथ समय से मैदान पर उपस्थित होना होगा। सचिव ने बताया कि उम्र से छेडछाड या आधार का कॉपी गलत होने पर खिलाड़ी को निष्कासित कर दिया जाएगा।