समस्तीपुर : दिनांक 14.11.2023 को समस्तीपुर जिला के 52 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन समस्तीपुर और जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष बर्जेश झा के देखरेख में प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन पटेल मैदान समस्तीपुर और इंद्रा रेलवे स्टेडियम समस्तीपुर के मैदानों पर किया गया जिसमे आठ टीमों ने भाग लिया।
आज के उद्घाटन मैच में पटेल मैदान पर मुखिया इलेवन बनाम पैक्स इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पैक्स इलेवन ने मुखिया इलेवन को 10 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैदान में समस्तीपुर प्रशासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच मैच का आयोजन हुआ। जिसमें समस्तीपुर प्रशासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन को 08 विकेट से हराया। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर इलेवन बनाम चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स इलेवन के मुकाबले में चैंबर ऑफ कॉमर्स इलेवन ने डॉक्टर इलेवन को 36 रनों से हराया। उसके बाद सेमीफाइनल मैचों में समस्तीपुर प्रशासन इलेवन और चैंबर ऑफ कॉमर्स इलेवन ने अपने अपने मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में नारायण जैन की शानदार 48 रनों की बदौलत 114 रन 9 विकेटों के नुकसान पर बनाये। समस्तीपुर प्रशासन की ओर से सुधीर कुमार को 3 विकेट और सुधीर व रत्नेश ने 2-2 विकेट लिए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर प्रशासन 11 की टीम ने 11 ओवर 3 गेंद पर मदन 36 रन, सुधीर 22 रन, रत्नेश 15 रन और विनय तिवारी व गिरधर के 14- 14 रनों के बदौलत निर्धारित 115 रनों का लक्ष्य 6 विकेट शेष रहते प्राप्त कर ली।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे समस्तीपुर प्रशासन इलेवन टीम और समस्तीपुर पुलिस के कप्तान एसपी विनय तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया, उन्होंने तीन मैचों में कुल 85 रन बनाए। वहीं बेस्ट बॉलर के रूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले सुधीर कुमार को चुना गया। समस्तीपुर जिला प्रशासन के द्वारा सभी खिलाड़ियों, निर्णायक महोदय और खासकर इंद्रा रेलवे स्टेडियम, समस्तीपुर के ग्राउंड्समैन इम्तियाज अंसारी को पूरी टीम के साथ सम्मानित किया गया और जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।