Madhu Premier League (MPL) का आयोजन की तिथि 20 नवंबर से बढ़ाकर दिसंबर में कर दिया गया है। मधु प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें खेलेंगी। इस लीग में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। इस प्रीमियर लीग में बिहार की टीम को भी शामिल किया गया है। बिहार की टीम का नाम बिहार ऑलराउंडर्स रखा गया है। आने वाले पर्वों को देखते हुए इस प्रतियोगिता का ट्रायल अब दीपावली और छठ के बाद 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में पूरे बिहार के खिलाड़ी एवं बिहार के आसपास के खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं।
पर्व को देखते हुए खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके कारण आयोजकों ने तारीख में बदलाव की है। आयोजक ने बताया कि कई खिलाड़ियों ने फोन करके अपनी समस्या बताई, जिसके बाद मजबूरन ट्रायल की तिथि बढ़ाना पड़ा। अब यह ट्रायल 24 और 25 नवंबर को जहानाबाद के एरोड्रम ग्राउंड में लिया जाएगा। इस ट्रायल में 38 जिला के खिलाड़ी भाग ले सकते है। ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए आप मनोज जी से इस नंबर 8340573632 पर संपर्क कर सकते हैं।
खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ियों को ट्रायल नहीं दिया जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी ट्रायल के दौरान उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा जिन खिलाड़ी को ऑनलाइन फॉर्म भरने कोई दिक्कत आ रही या इस लीग से जुड़ी कोई भी जानकारी आप इस 7233942222 नंबर से ले सकते हैं। ट्रायल के दौरान भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ट्रायल के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी खिलाड़ियों को ड्रेस दिया जाएगा।
बिहार के खिलाड़ियों को ऐसे मौके का फायदा जरूर उठाना चाहिए। जहां आपको चयनित करने के बाद बोली भी लगाई जाएगी। इस लीग से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। बिहार के बच्चों को अलग-अलग जगह खेलने का अनुभव मिलेगा। इस ट्रायल में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों को एमपीएल के लिए चयनित किया जाएगा।
कैंप में चुने हुए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएंगी। उसके बाद उसे टीम में शामिल किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था कमेटी के तरफ से की जाएगी।