Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Madhu Premier League का ट्रायल 24 और 25 नवंबर को, पर्व के कारण तिथि में हुई बदलाव, ट्रायल शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन है जरूरी

Madhu Premier League (MPL) का आयोजन की तिथि 20 नवंबर से बढ़ाकर दिसंबर में कर दिया गया है। मधु प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें खेलेंगी। इस लीग में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। इस प्रीमियर लीग में बिहार की टीम को भी शामिल किया गया है। बिहार की टीम का नाम बिहार ऑलराउंडर्स रखा गया है। आने वाले पर्वों को देखते हुए इस प्रतियोगिता का ट्रायल अब दीपावली और छठ के बाद 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में पूरे बिहार के खिलाड़ी एवं बिहार के आसपास के खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं।

पर्व को देखते हुए खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके कारण आयोजकों ने तारीख में बदलाव की है। आयोजक ने बताया कि कई खिलाड़ियों ने फोन करके अपनी समस्या बताई, जिसके बाद मजबूरन ट्रायल की तिथि बढ़ाना पड़ा। अब यह ट्रायल 24 और 25 नवंबर को जहानाबाद के एरोड्रम ग्राउंड में लिया जाएगा। इस ट्रायल में 38 जिला के खिलाड़ी भाग ले सकते है। ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए आप मनोज जी से इस नंबर 8340573632 पर संपर्क कर सकते हैं।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ियों को ट्रायल नहीं दिया जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी ट्रायल के दौरान उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा जिन खिलाड़ी को ऑनलाइन फॉर्म भरने कोई दिक्कत आ रही या इस लीग से जुड़ी कोई भी जानकारी आप  इस 7233942222 नंबर से ले सकते हैं। ट्रायल के दौरान भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ट्रायल के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी खिलाड़ियों को ड्रेस दिया जाएगा।

बिहार के खिलाड़ियों को ऐसे मौके का फायदा जरूर उठाना चाहिए। जहां आपको चयनित करने के बाद बोली भी लगाई जाएगी। इस लीग से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। बिहार के बच्चों को अलग-अलग जगह खेलने का अनुभव मिलेगा। इस ट्रायल में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों को एमपीएल के लिए चयनित किया जाएगा।

कैंप में चुने हुए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएंगी। उसके बाद उसे टीम में शामिल किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था कमेटी के तरफ से की जाएगी।

Read More

चार लाख की नगद इनामी राशि वाली डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता सोमवार से

मेगा माइंड चेस क्लब के तत्वावधान में 16 दिसम्बर दिन सोमवार से डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन मे आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में अब तक तीन सौ खिलाड़ियों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है।

जिसमें करीब सौ से ज्यादा फिडे रेटेड खिलाड़ी हैं। कुल चार लाख की इनामी राशि वाली इस शतरंज प्रतियोगिता में कुल नौ चक्र खेले जाने है।

प्रतियोगिता के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार शतरंज के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी नगद इनामी राशि की प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में शतरंज गतिविधियों को और भी बल मिलेगा।

Read More

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी जूनियर के चंदू व अंकुश का जलवा

पटना, 14 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी जूनियर के चंदू और अंकुश राज का जलवा रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को टर्फ एरिना ब्लू पर 83 रन की शानदार जीत दिलाई। 

बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस वाईसीसी जूनियर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। चंदू के 49 और अंकुश राज के 35 रन की मदद से 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाये।

जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना ब्लू टीम पर चंदू और अंकुश राज का कहर बरपा और पूरी टीम 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। चंदू ने 8 रन देकर 5 और अंकुश राज ने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाये। इस मैच में टर्फ एरिना के करण ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके। विजेता टीम के चंदू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के सीएमडी सुमित शर्मा ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी जूनियर : 21.4 ओवर में 175 रन पर ऑल आउट अंकुश राज 35, चंदू 49, आरुष 14, अनुज मिश्रा 15, अतिरिक्त 48, करण 5/32, आकाश 3/45, आरव 1/43

टर्फ एरिना ब्लू : 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट आयुष्मान 10,आकाश 23, अतिरिक्त 31,अंकुश राज 4/19,चंदू 5/8

Read More

रोहतास जिला क्रिकेट लीग: तरुण कुमार सिंह के तूफानी शतक से रोहतास 11 ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

रोहतास जिला क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मुकाबले में रोहतास 11 ने सुनील ज्वाला को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का गवाह बना। तरुण कुमार सिंह को उनकी धुआंधार पारी के लिए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब दिया गया।

सुनील ज्वाला की पारी

टॉस जीतकर रोहतास 11 ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सुनील ज्वाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 172 रन बनाए। उनके लिए टीम के कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, लेकिन रोहतास 11 के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।

गेंदबाजी में नंदकिशोर ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि राजकिशोर ने 6 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

रोहतास 11 का ताबड़तोड़ जवाब

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहतास 11 ने केवल 12 ओवर में 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से तरुण कुमार सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए। उनकी पारी में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली। उनके साथ गुलरेज ने 31 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। दोनों खिलाड़ियों की इस साझेदारी ने रोहतास 11 को शानदार जीत दिलाई।

 

Read More

राज्यस्तरीय दिव्यांग टी20 टूर्नामेंट में बिहार ने कर्नाटक को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

पुणे में चल रहे दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दिव्यांग टी20 टूर्नामेंट में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 9 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। यह मुकाबला बिहार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यादगार बन गया।

कर्नाटक की पारी: संघर्ष के बावजूद सीमित स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट पर 84 रन बनाए। मानतेश चलवा ने 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। राजेश चावला ने 10 गेंदों में 14 रन और P नायक ने 11 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। बिहार की गेंदबाजी के आगे कर्नाटक का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुआ। धर्मेंद्र शाह ने 2 ओवर में मात्र 8 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। कप्तान जितेंद्र कुमार यादव और अनंत पांडे ने 1-1 विकेट चटकाए।

बिहार की धमाकेदार बल्लेबाजी

85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने इसे सिर्फ 8.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।अनंत पांडे ने 24 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अजय कुमार ने 23 गेंदों में 17 रन और मुकेश कुमार ने 5 गेंदों में तेजतर्रार 14 रन बनाए। कर्नाटक के गेंदबाज बिहार के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने फीके नजर आए। संजू पवार ने केवल 0.2 ओवर में 7 रन खर्च किए, जिससे बिहार ने जीत सुनिश्चित की।

टीम को मिली बधाई

बिहार की इस जीत पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार, सचिव उज्ज्वल कुमार सिन्हा और भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और उम्मीद है कि वे इस टूर्नामेंट को जीतकर लौटेंगे।

बिहार की इस शानदार जीत ने टूर्नामेंट में उनकी दावेदारी को मजबूत किया है। टीम अब आत्मविश्वास के साथ अगले मुकाबले के लिए तैयार है।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.