KRIDA NEWS

Madhu Premier League का ट्रायल 24 और 25 नवंबर को, पर्व के कारण तिथि में हुई बदलाव, ट्रायल शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन है जरूरी

Madhu Premier League (MPL) का आयोजन की तिथि 20 नवंबर से बढ़ाकर दिसंबर में कर दिया गया है। मधु प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें खेलेंगी। इस लीग में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। इस प्रीमियर लीग में बिहार की टीम को भी शामिल किया गया है। बिहार की टीम का नाम बिहार ऑलराउंडर्स रखा गया है। आने वाले पर्वों को देखते हुए इस प्रतियोगिता का ट्रायल अब दीपावली और छठ के बाद 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में पूरे बिहार के खिलाड़ी एवं बिहार के आसपास के खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं।

पर्व को देखते हुए खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके कारण आयोजकों ने तारीख में बदलाव की है। आयोजक ने बताया कि कई खिलाड़ियों ने फोन करके अपनी समस्या बताई, जिसके बाद मजबूरन ट्रायल की तिथि बढ़ाना पड़ा। अब यह ट्रायल 24 और 25 नवंबर को जहानाबाद के एरोड्रम ग्राउंड में लिया जाएगा। इस ट्रायल में 38 जिला के खिलाड़ी भाग ले सकते है। ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए आप मनोज जी से इस नंबर 8340573632 पर संपर्क कर सकते हैं।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ियों को ट्रायल नहीं दिया जाएगा। ऐसे खिलाड़ियों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी ट्रायल के दौरान उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा जिन खिलाड़ी को ऑनलाइन फॉर्म भरने कोई दिक्कत आ रही या इस लीग से जुड़ी कोई भी जानकारी आप  इस 7233942222 नंबर से ले सकते हैं। ट्रायल के दौरान भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ट्रायल के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी खिलाड़ियों को ड्रेस दिया जाएगा।

बिहार के खिलाड़ियों को ऐसे मौके का फायदा जरूर उठाना चाहिए। जहां आपको चयनित करने के बाद बोली भी लगाई जाएगी। इस लीग से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। बिहार के बच्चों को अलग-अलग जगह खेलने का अनुभव मिलेगा। इस ट्रायल में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों को एमपीएल के लिए चयनित किया जाएगा।

कैंप में चुने हुए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएंगी। उसके बाद उसे टीम में शामिल किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था कमेटी के तरफ से की जाएगी।

Read More

लक्ष्य इंजीटेक पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में, जेपीसीसी की टीम हारी

पटना: प्लेयर ऑफ द मैच मनीष मणि (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर लक्ष्य इंजीटेक ने जेपीसीसी को 8 विकेट से हरा कर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए मैच में जेपीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। जेपीसीसी की टीम 29 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए राजीव रंजन और रौशन ने 25-25 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। लक्ष्य इंजीटेक की ओर से मनीष मणि के अलावा शुभम प्रजापति और शशांक कुमार ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण इनगेटेक की टीम ने 14.4 ओवरों में ही 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज रुद्र धीरज कुमार ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने नाबाद 28 रन बनाये। शशांक कुमार ने 27 और शहरयार नफीस ने 25 रन की पारी खेली। जेपीसीसी की ओर से सुष्मंतो ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
जेपीसीसी : 29 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट, राजीव रंजन 25, रौशन 25, सुष्मंतो नाबाद 12, अतिरिक्त 21,प्रिंस कुमार 1/19, शुभम प्रजापति 2/12, प्रियांशु जेएस 1/25, मनीष मणि 4/30, शशांक कुमार 2/3

लक्ष्य इंजीटेक : 14.4 ओवर में दो विकेट पर 110 रन, शशांक कुमार 27, रुद्रा धीरज कुमार नाबाद 28, शहरयार नफीस 25, सुष्मंतो 1/20

Read More

पटना में पहली बार होगा खेलो इंडिया जोनल तीरंदाजी टूर्नामेंट, 350 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

पटना, 12 सितंबर 2025 – बिहार की धरती पर पहली बार शीर्ष तीरंदाजों का संगम होने जा रहा है। खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता की जानकारी शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, कार्यकारी निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी।

इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ एसपीएसबी, आरएसबी और सीएसईबी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी सहित कुल 350 से अधिक प्रतिभागी और अधिकारी मौजूद रहेंगे। इनमें से 72 खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे (36 पुरुष व 36 महिला)।

प्रतियोगिता में रिकर्व और कंपाउंड वर्ग के पुरुष एवं महिला वर्ग की स्पर्धाएं होंगी। इस मौके पर एशियन गेम्स मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी, वर्ल्ड कप खिलाड़ी अंशिका कुमारी, एशियाई खिलाड़ी जुएल सरकार, बसंती महतो, रिमल हेंब्रम, दीप्ति कुमारी, गोल्डी मिश्रा सहित कई राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुल ₹2 लाख की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। इसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹20,000, द्वितीय को ₹15,000, तृतीय को ₹10,000 और चतुर्थ स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹5,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विजेताओं को ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।

बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रतिभागियों के आवास एवं भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है।

Read More

वाईसीसी राजेंद्र नगर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वाईसीसी राजेंद्र नगर ने एवरग्रीन क्रिकेट क्लब को 34 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला गुरुवार को अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड, पटना में खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वाईसीसी राजेंद्र नगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। कप्तान दिपु कुमार ने सबसे ज़्यादा 42रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। युवराज ने 14 रन और विकेटकीपर प्रिंस कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। टीम को अतिरिक्त रनों से भी 31 रन मिले, जिसने स्कोर को मज़बूत किया। एवरग्रीन की ओर से अंकुश ने सबसे सफल गेंदबाज़ी की और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान कृष कश्यप और आदित्य को भी दो-दो सफलताएँ मिलीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवरग्रीन सी.सी. की टीम 16.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज पृथ्वी ने 25 रन और किशन ने 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टीम को जीत तक नहीं पहुँचा सके। वाईसीसी राजेंद्र नगर की ओर से ओम प्रकाश ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा अभिषेक राज ने 3 विकेट लिए, जबकि अर्नव दत्ता और विशाल कुमार को 1-1 सफलता मिली।

मैच का निर्णायक क्षण ओम प्रकाश की शानदार गेंदबाज़ी रही, जिसने एवरग्रीन की पारी को ध्वस्त कर दिया। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मुकाबले में अम्पायरिंग का दायित्व सचिन भारती और तन्मय ने निभाया, जबकि स्कोरिंग प्रियांशु राज ने की।

इस जीत के साथ वाईसीसी राजेंद्र नगर ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

वाईएसी राजेंद्रनगर : 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन, दीपू कुमार 42, युवराज 14, प्रिंस कुमार 24,अतिरिक्त 31, आदित्य 2/20, कृष कश्यप 2/34, अंकुश 2/14.

एवरग्रीन सीसी : 16.4 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, पृथ्वी 25, किशन 46, अतिरिक्त 13, अभिषेक राज 3/22, ओम प्रकाश 4/8, अर्णव दत्ता 1/39, विशाल कुमार 1/16

Read More

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश की कमिटी घोषित, देखें किसे किया गया शामिल

पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी एवं बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया जी के निर्देशानुसार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के हित में ध्यान रख कर इस टीम को बनाया गया है। राजू ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे लगातार तीसरी बार क्रीड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया है उस विश्वास पर यह पूरी टीम शत प्रतिशत खरी उतरेगी और प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में कार्य करेगी। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की नव गठित टीम संलग्न है।-

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.