April 17, 2025
No Comments
पटना, 17 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी और राइजिंग स्टार सीसी ने जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने पीएसी को 5 विकेट जबकि राइजिंग स्टार ने विद्यार्थी सीसी को 5 विकेट से हराया।
पहला मैच
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पीएसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। कुमुद रंजन ने 24 रन की पारी खेली। गौरव राज, मोहम्मद कैफ और सत्यम ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में उज्जवल राज के नाबाद 41 रन की मदद से वाईएमसीसी ने 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के उज्ज्वल (41 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: पीएसी : 30.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट, कुमुद रंजन 24,रौशन कुमार 11, आरीन 10, वैभव नाबाद 13, अतिरिक्त 16, विपन कुमार 1/15, सूरज कश्यप 1/6, गौरव राज 2/19, मोहम्मद कैफ 2/15, सत्यम 2/7, उज्ज्वल 1/9! वाईएमसीसी : 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन, सूरज कश्यप 10,रिषभ राकेश 27,उज्ज्वल नाबाद 41, निशांत 1/26, अनुराग कौशल 2/29, कुमुद रंजन 1/18, रंजन राय 1/28
दूसरा मैच
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए विद्यार्थी सीसी ने 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। रवि प्रकाश ने 61, अमित कुमार ने 28 और रितू राज ने 26 रन की पारी खेली। आदित्य राज, अमित, सन्नी सम्राट ने 3-3 जबकि गोविंद कुमार ने 1 विकेट चटकाये। जवाब में राइजिंग स्टार ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना कर मैच जीत लिया। अनिमेष कुमार ने 74, गुलशन कुमार ने 33, अमन कुमार ने 17 और सत्यम कुमार ने नाबाद 16 रन बनाये। विद्यार्थी सीसी की ओर से अमित कुमार ने 2,अजय कुमार और दीपक ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर: विद्यार्थी सीसी : 28.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट रवि प्रकाश 61,अमित कुमार 28,रितू राज 26, आदित्य धनराज 3/34, अमित 3/23, सन्नी सम्राट 3/27, गोविंद 1/31! राइजिंग स्टार : 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन, अनिमेष कुमार 74,गुलशन कुमार 33, अमन कुमार 17, सत्यम कुमार नाबाद 16, अमित कुमार 2/59, अजय कुमार 1/16,दीपक 1/16