KRIDA NEWS

अन्तर जिला विद्यालय भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता में जहानाबाद की टीम तीन स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य पदक के साथ टॉप पर

पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता 2023-24 में बुधवार को जहानाबाद के भारोत्तोलकों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत एवं 3 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली है। वहीं बेगूसराय के भारोत्तोलकों ने भी तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा बनाये रखा है।

स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन नवादा ने एक स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य पदक, सारण ने एक स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य तथा एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र एवं सीतामढ़ी के भारोत्तोलकों ने भी एक-एक स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में अपना स्थान बेहतर किया।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव श्री ओम प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण का समापन समारोह गुरूवार को 2.00 बजे अपराह्न में किया जायेगा तथा बुधवार को संपन्न हुए विभिन्न आयु वर्ग एवं भार वर्ग के इस प्रकार हैं:-

बालिका अंडर-17 (63 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – सारिका राय – बेगूसराय – 65 कि0ग्रा0
द्वितीय – पुष्पा कुमारी – जहानाबाद – 63 कि0ग्रा0
तृतीय – करिश्मा कुमारी – सारण – 60 कि0ग्रा0

बालिका अंडर-17 (69 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – मोनिका शर्मा – नवादा – 71 कि0ग्रा0
द्वितीय – पल्लवी रानी – मुजफ्फरपुर – 46 कि0ग्रा0

बालिका अंडर-17 (75 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – मोनिका शर्मा – जहानाबाद – 156 कि0ग्रा0
द्वितीय – रागिनी कुमारी – सिवान – 69 कि0ग्रा0
तृतीय – अन्नी – जहानाबाद – 46 कि0ग्रा0

बालिका अंडर-17 (75 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – आदिति कुमारी – बेगूसराय – 85 कि0ग्रा0
द्वितीय – एन्द्री कुमारी – पटना – 55 कि0ग्रा0
तृतीय – मोनिका कुमारी – कटिहार – 39 कि0ग्रा0

बालिका अंडर-19 (63 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – जुही चावला – जहानाबाद – 110 कि0ग्रा0
द्वितीय – कृतिका राज – पटना – 103 कि0ग्रा0
तृतीय – अस्मिता कुमारी – बेगूसराय – 83 कि0ग्रा0

बालिका अंडर-19 (69 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – शालिनी कुमारी – बेगूसराय – 146 कि0ग्रा0
द्वितीय – अंशु कुमारी – नवादा – 50 कि0ग्रा0

बालक अंडर-17 (77 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – अनन्त देव – सारण – 202 कि0ग्रा0
द्वितीय – रौशन कुमार – जहानाबाद – 185 कि0ग्रा0
तृतीय – अनिशेक राज साहिल – जहानाबाद – 168 कि0ग्रा0

बालक अंडर-17 (85 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – आदित्या राज – जहानाबाद – 188 कि0ग्रा0
द्वितीय – अंकित राज – सारण – 161 कि0ग्रा0
तृतीय – अमित कुमार – नवादा – 156 कि0ग्रा0

बालक अंडर-19 (77 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – सुन्द्रम कुमार – एकलव्य – 195 कि0ग्रा0
द्वितीय – दीपु कुमार – नवादा – 130 कि0ग्रा0
तृतीय – आदित्या आनन्द – भागलपुर – 108 कि0ग्रा0

बालक अंडर-19 (85 कि0ग्रा0 भार वर्ग)
प्रथम – रूद्र प्रताप सिंह – सीतामढ़ी – 140 कि0ग्रा0
द्वितीय – अमित कुमार – जहानाबाद – 117 कि0ग्रा0
तृतीय – सार्थक कुमार – जहानाबाद – 88 कि0ग्रा0

Read More

पटना में 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का भव्य आगाज

पटना, 15 सितंबर 2025: बिहार ने खेल जगत में एक और इतिहास रचते हुए पहली बार ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी शुरू की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किया।

प्रतियोगिता की 25 एवं 50 मीटर फायर आर्म्स स्पर्धाएँ साकेत सिंह शूटिंग अकादमी, विक्रम में जबकि 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले कल्याण बिगहा में आयोजित किए जा रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएँ राज्य के युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। बिहार में शूटिंग खेल की अपार संभावनाए हैं, जिन्हें नई दिशा देने की आवश्यकता है।”

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के शुरुआती दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 25 मीटर स्पोर्ट्स फायर पिस्टल वर्ग में श्रीरूप दत्ता ने 283 स्कोर कर बढ़त बनाई। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में शुभ्रा मंडल (पश्चिम बंगाल) ने 387 अंक अर्जित किए। 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में तनु वर्मा (झारखंड) ने 393 स्कोर कर बाज़ी मारी और शीर्ष पर रहीं।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर समिति के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह और उपाध्यक्ष गया प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।यह चैम्पियनशिप न केवल बिहार में शूटिंग खेल को नई पहचान दिलाने का कार्य करेगी, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच भी साबित होगी।

Read More

बिहार में पहली बार आयोजित होगा ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप, 700 से अधिक निशानेबाज लेंगे हिस्सा

पटना :- बिहार में पहली बार 15 से 19 सितंबर तक 9वीं ईस्ट जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नालंदा जिले के राजगीर स्थित सोलह सिंह शूटिंग एकेडमी में होगी। इस आयोजन की जिम्मेदारी बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन को सौंपी गई है।

भारतीय शूटिंग संघ, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत इस प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और असम के लगभग 700 से अधिक निशानेबाज भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल के मैच इंडोर शूटिंग रेंज राजगीर में आयोजित होंगे, जबकि 25 मीटर फायर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल इवेंट्स का आयोजन पटना स्थित विक्रम सिंह शूटिंग कॉम्प्लेक्स में होगा।

प्रतियोगिता में बिहार के करीब 110 निशानेबाज अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जगह बनाने का मौका मिलेगा। बिहार के लगभग 250 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र करेंगे। इस मौके पर ओलंपिक खिलाड़ी-सह-विधायकसुरेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1968 में हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को निशानेबाजी से जोड़ना और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।

Read More

रूपक कुमार बने लोजपा (रामविलास) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी की भी मिली जिम्मेदारी

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए रूपक कुमार को राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) द्वारा जारी किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) ने कहा कि रूपक कुमार की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से न केवल बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश में भी संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। रूपक कुमार ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। रूपक की इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं ने भी बधाई दी है।

आपको बता दें कि रूपक कुमार अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। खेल जगत में उनके अनुभव से संगठन को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।

 

Read More

पटना में खेलो इंडिया जोनल आर्चरी टूर्नामेंट का भव्य समापन, शुभम दास और प्राप्ति वेटेबल ने जीता स्वर्ण

पटना :- पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 और 14 सितंबर तक आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। यह टूर्नामेंट पहली बार बिहार में आयोजित किया गया, जिसमें छह राज्यों और विभिन्न बोर्डों के कुल 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

फाइनल दिन खेले गए कंपाउंड प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग का स्वर्ण आरएसपीबी के शुभम दास ने जीता। रजत झारखंड के दिव्यांशु सिंह को मिला, जबकि कांस्य बिहार के विक्रम कुमार के हिस्से आया। चौथे स्थान पर एसपीएसबी के एमडी आदिल रहे।
महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झारखंड की संगीता कुमारी मुर्मू ने रजत, राज अदिति कुमारी ने कांस्य जीता और सलोनी उरांव चौथे स्थान पर रहीं।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। स्वर्ण विजेता को ₹20,000, रजत विजेता को ₹15,000, कांस्य विजेता को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहने वाले को ₹5,000 की राशि दी गई।

समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, भारतीय तीरंदाजी संघ के कंपटीशन डायरेक्टर हरेश कुमार, बिहार ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष नूतन कुमारी और अंजलि कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, एसपीएसबी, आरएसपीबी और सीएसईबी से 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 350 प्रतिभागी शामिल हुए। अकेले बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष व 36 महिला) मैदान में उतरे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.