गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग के दूसरे दिन भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया यलो और गया पिंक की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला कर्जरा क्रिकेट ग्राउंड पर गया ब्लैक और गया यलो के बीच खेला गया। जिसमें गया यलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। गया यलो के लिए अभिषेक रहाणे ने 7 चौके की मदद से 78 रन बनाए। गया ब्लैक की टीम 63 रनों पर ऑलआउट हो गई। मनदीप ने 5 विकेट लेकर गया ब्लैक को सस्ते में समेट दिया। मनदीप को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं दूसरे मैच में गया पिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। जिसके जवाब में गया ग्रीन की टीम 158 रन ही बना सकी। अफजल खान ने 4 विकेट लेकर गया ग्रीन को 158 रनों पर ही समेट दिया। इस मैच में अंपायर की भूमिका शुभम कुमार एवं अंकित कुमार ने निभाई। स्कोरिंग लकी कुमार एवं राजकुमार ने किया।
कल 27 नवंबर को भी 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच गया व्हाइट और गया रेड के बीच में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच गया पिंक और गया ग्रे के बीच खेला जाएगा।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


