कला, संस्कृति व युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल विद्यालय प्रतियोगिता 2023-24 भागलपुर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में गया जिला बास्केटबॉल U -14/19 (बालिका) की टीम चैम्पियन हुई। गया जिला U -14 की टीम ने फाइनल मुकाबले में पटना को 26-18 से हराया। वहीं गया जिला U -19 टीम ने भागलपुर को रोमांचक मुकाबले में 32-29 से हराकर खिताब अपने नाम की। 
U-19 टीम में सुभी, तनवी राज, तनु कुमारी, संचिता,स्नेहा,कोमल, अनन्या,शिवानी,खुशी,तान्या, ईव आर्या थी। जिसने अपने खिताब जीतकर अपने जिले का नाम रौशन किया। वहीं U-14 टीम में अवंतिका, आदिति, उजमा, आन्या, आर्या, भव्या,अंजली, रिम्शा,स्नेहा, सलोनी, ईव विधुषी शामिल थी। फाइनल मुकाबले में गया की टीम पटना पर पूरी तरह से भारी दिखी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
टीम के साथ गया जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मो सरवर अली , कोच – रंजन कुमार, सना आफरीन, बिप्रोजीत सिंह, राज पटेल मौजुद थे। इस जीत पर गया जिला खेल पदाधिकारी आनंदी कुमार ने खिलाडियों एवं पाधिकारियों को ढेर सारी बधाई दी।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


