KRIDA NEWS

देश में पहली बार होने वाले “स्टेट कैडेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप” का आयोजन बिहार में, 7 से 10 नवम्बर 2023 तक पूर्वी चंपारण में होगी प्रतियोगिता

पटना , 2 नवम्बर 2023:- पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में 7 से 10 नवंबर 2023 तक भारत की पहली ‘स्टेट कैडेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जा रहा है । इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के सहयोग से अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग के लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए आयोजित की जा रही है।

चैंपियनशिप में अंडर-11 आयु वर्ग के लिए 30 किलोग्राम, 40 किलोग्राम, 45 किलोग्राम और +45 किलोग्राम वजन श्रेणियों में भारोत्तोलक शामिल होंगे और अंडर-13 आयु वर्ग के लिए 30 किलोग्राम, 35 किलोग्राम और +35 किलोग्राम भार वर्ग में भारोत्तोलक शामिल होंगे।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

श्री शंकरण ने कहा कि भारोत्तोलन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना तथा बिहार में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी प्राथमिकता वाले खेलों का हिस्सा है। इस चैंपियनशिप के महत्व को देखते हुए, बिहार भारोत्तोलन संघ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने 6 गणमान्य व्यक्तियों को भारोत्तोलन में प्रतिभा की पहचान के लिए आमंत्रित किया है जिसमें भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) के प्रमुख कोच श्री विजय शर्मा (द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता), श्रीमती हंसा शर्मा, (पूर्व प्रमुख कोच , द्रोणाचार्य अवार्डी), श्री अलकेश बरुआ, श्री लोला अभिलाष, श्री सुखमेंद्र चौधरी और श्रीमती सुमन कुल शामिल हैं ।

श्री शंकरण ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बुनियादी स्तर प्रतिभा की पहचान और चयन के साथ युवा एथलीटों का पोषण करने, उन्हें प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करने में विश्वास रखता है।
देश में पहली बार होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने सभी प्रतिभागियों और इसके आयोजकों को इसकी सफलता के लिए अशेष शुभकामनाएं दीं ।

Read More

वाजपेयी जयंती पर BJP क्रीड़ा प्रकोष्ठ की पहल, पांच दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ऐलान

पटना, 28 नवंबर 2025: आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के आयोजन समिति के सदस्यों ने बिहार सरकार की नव मनोनीत खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए आगामी 20 से 25 दिसम्बर तक पटना में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसे खेल मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर इस चैंपियनशिप में शामिल होने की सहमति प्रदान की।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में बिहार में खेल और खिलाड़ियों का स्वर्णिम विकास होगा जो धरातल पर दिखेगा साथ ही साथ खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि अटल जी के जयंती पर प्रत्येक वर्ष महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे बिहार की बेटियों को अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि सुश्री श्रेयसी सिंह के खेल मंत्री बनने से बिहार के खिलाड़ियों में एक उत्साह का माहौल है उन्हें पूरा विश्वास है कि खिलाड़ियों के समस्याओं को एक खिलाड़ी होने के नाते खेल मंत्री समझेंगी और खिलाड़ियों और उनके खेल के हित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ विगत 6 वर्षों से अटल जी के जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करते आ रही है और इस वर्ष भी 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 200 महिला खिलाड़ी ट्रायल के माध्यम से चयनित होकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक संतोष कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार, विपुल कुमार सिंह उपस्थित थे ।

Read More

बिहार क्रिकेट में फिर होगा बवाल, आदित्य वर्मा ने लगाया बड़ा आरोप, ‘सारण जिला क्रिकेट संघ के साथ अन्याय नहीं, अपराध हुआ है’

पटना। बिहार क्रिकेट एक बार फिर गहरे विवादों के केंद्र में है। बिहार क्रिकेट को दोबारा BCCI से मान्यता दिलाने की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक आदित्य वर्मा ने सारण जिला क्रिकेट संघ के साथ हुई कथित अनियमितताओं, जिला इकाइयों की वैधता खत्म करने, और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के मौजूदा नेतृत्व की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि 1935 से बिहार क्रिकेट BCCI का हिस्सा रहा है। विभाजन के बाद जब बिहार क्रिकेट धराशायी हो गया था, तब उसे दोबारा खड़ा करने की लड़ाई मैंने अकेले लड़ी। आज कोई यह दावा नहीं कर सकता कि उसने बिहार क्रिकेट की मान्यता के लिए अदालतों में कदम रखा हो। सिविल कोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट, पटना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लगातार संघर्ष किया, जिसके फलस्वरूप बिहार को फिर से BCCI की मान्यता मिली।

सारण जिला के अन्याय पर बोला तीखा हमला

BCA के मौजूदा सेटअप पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने जिला क्रिकेट संघों को समाप्त कर उनकी जगह अवैध जिला इकाइयों का निर्माण कर दिया है, जिससे सबसे अधिक नुकसान सारण जिला क्रिकेट संघ को हुआ है।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सारण… मेरे सारण जिले के क्रिकेट संघ के साथ चोरी नहीं, डकैती नहीं, एक तरह का रेप किया गया है। आज सारण के एक भी बच्चे को बिहार टीम में जगह नहीं मिल रही। क्या यही न्याय है?उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 1994 में भारतीय टीम के स्टार रविश शास्त्री को इंटर स्कूल फाइनल में सारण लाने का कार्य भी उन्होंने ही किया था, जो सारण की समृद्ध क्रिकेट परंपरा का प्रमाण है।

सुप्रीम कोर्ट में जारी है जिला इकाइयों की लड़ाई

उन्होंने बताया कि वर्तमान विवाद अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस एल. नागेश्वर राव समिति के समक्ष है, जहां कई जिलों ने यह शिकायत दर्ज कराई है कि BCA के मौजूदा नेतृत्व ने जिला संघों के अधिकार पूरी तरह छीन लिए हैं। आज हर जिला अदालत के सामने अपनी आवाज उठा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चोट सारण को लगी है।

सारण को उसका हक दिलाकर रहूंगा

आदित्य वर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे करवाए गए ताकि वो इससे पीछे हट जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बहुत जल्द वापस आ रहा हूँ। केस फाइल करना मुझे कोई सिखाएगा नहीं। मैंने ही बिहार को दोबारा मान्यता दिलाई है। सारण को उसका सम्मान और अधिकार वापस दिलाकर ही रहूंगा। उन्होंने दावा किया कि भविष्य में सारण जिला क्रिकेट संघ दोबारा खड़ा होगा और BCCI से इंडोर फैसिलिटी भी सारण ही लेगा।

उनके बयान ने बिहार क्रिकेट प्रशासन में हलचल तेज कर दी है। जिला मान्यता, चयन प्रक्रिया, खिलाड़ियों के अवसर और संरचनात्मक पारदर्शिता को लेकर बहस और तेज होने की संभावना है।

Read More

राज कमल की शतकीय पारी किरण क्रिकेट एकेडमी विजयी, करुणा क्रिकेट एकेडमी को 83 रनों से हराया

जहानाबाद: डीएन कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में किरण क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करुणा क्रिकेट एकेडमी को 83 रनों से हराकर जीत दर्ज की। बिहार के अंडर-16 स्टेट खिलाड़ी और किरण क्रिकेट एकेडमी के स्टार क्रिकेटर राज कमल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जिताया और मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया।

किरण क्रिकेट अकादमी की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर किरण क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। किरण क्रिकेट अकादमी की ओर से राज कमल ने मात्र 45 गेंदों में 113 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 10 छक्के शामिल थे। वहीं अंत में सोनू संजीत कुमार ने 21 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। इसके अलावा हर्ष राज ने 75(76) और शुभ श्लोक ने 38(30) रन का योगदान दिया। टीम ने 41 एक्स्ट्रा रन भी जुटाए। करुणा क्रिकेट एकेडमी के लिए शुभम ने 1, टिल्लू ने 1, पांडेय ने 1 और रौनिक ने 1 विकेट चटकाए।

275 रन ही बना सकी करुणा क्रिकेट अकादमी

लक्ष्य का पीछा करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी की शुरुआत खराब रही और कप्तान शुभम बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि सचिन कुमार ने 73(76) की शानदार पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। इसके अलावा अदित्य प्रकाश ने 32(31), राज ने 30(21) और प्रिंस ने 18(10) रन बनाए। लेकिन टीम 34.4 ओवर में 275 रन पर ऑल आउट हो गई। किरण क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सुधांशु कुमार यादव ने 6 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट, जबकि शांतनु ने 3 विकेट हासिल किए। अनिश ने भी 2 सफलता अर्जित की।

Read More

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार के साथ हुई बिहार की शुरुआत, चंडीगढ़ ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। एलीट ग्रुप बी का मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। बिहार का पहला चंडीगढ़ के खिलाफ खेला गया। जिसमें बिहार को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चंडीगढ़ ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बिहार की शुरुआत आक्रामक रही, जब वैभव सूर्यवंशी ने मात्र चार गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 14 रन जोड़कर तेज प्रारंभ दिलाया, लेकिन वह जल्दी ही आउट होकर लौट गए। कप्तान सकीबुल गनी ने पारी को संभालते हुए 36 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे। वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

SMAT 2025: मनन वोहरा का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की ओर से मनन वोहरा ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उनके साथ अर्जुन आज़ाद ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कप्तान शिवम भाम्बरी 15 रन बनाकर लौटे, लेकिन राज अगंद बावा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, जिसने मैच को चंडीगढ़ के पक्ष में निर्णायक रूप से मोड़ दिया। रमन बिश्नोई ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर अंत में योगदान दिया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बिहार की ओर से गेंदबाज सुरज कश्यप सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। सकीबुल गनी ने भी 1 विकेट लिया। हालांकि शुरुआती विकेट मिलने के बाद बिहार की गेंदबाजी इकाई नियमित अंतराल पर विकेट हासिल नहीं कर सकी, जिसके चलते चंडीगढ़ ने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर लिया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.