इंग्लैंड के हरफनमौला डेविड विली (David Willey) ने बुधवार को कहा कि वह विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इंग्लैंड लगभग वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इसी के साथ डेविड विली ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस फैसला से वर्ल्ड कप में मिली हार का कोई लेना देना नहीं है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले उन्हें 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा था। शायद यह भी वजह हो सकता है कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। विली ने इंस्टाग्राम पर कहा ,‘‘ मैं नहीं चाहता था कि यह दिन आये। बचपन से मैने सिर्फ इंग्लैंड के लिये क्रिकेट खेलने का ही सपना देखा था । काफी सोच विचारकर और बड़े खेद के साथ मुझे लग रहा है कि वह समय आ गया है कि विश्व कप के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है । मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका।’’ आपको बता दें कि डेविड विली ने इस विश्व कप में 3 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ आफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच में 1 और श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट लिए थे।
विली ने 2015 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला। वह अब तक 70 वनडे में 94 विकेट और 43 टी20 में 51 विकेट ले चुके हैं। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपना आखिरी मुकाबला 11 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। विली का अंतिम मैच भी 11 को ही होगा।