बिहारः पंजाब के संगरूर में आयोजित 23 से 27 नवंबर में होने वाले बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पुरूष एवं महिला बिहार टीम की घोषणा संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने किया।मुजफ़्फ़रपुर में प्रशिक्षण के बाद घोषणा की गयी है। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कोच राजेश कुमार व प्रमोद सिंह के प्रशिक्षण में बिहार पुरूष एवं महिला टीम को प्रशिक्षण दिया गया था।
सन् 1984 से चल रहे बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ड्रेस व किट प्रदान किया गया। साथ ही संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रूपक कुमार व मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, महासचिव मधु शर्मा व सहायक सचिव प्रमोद कुमार ने टीम को शुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई दी। इस मौक़े पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी साकेत कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिपिन कुमार, रवि रॉय, विजय कुमार,शशी कुमार, स्वेता कुमारी,ने भी बधाई दी।
पुरुष वर्ग- मोनू कुमार (कप्तान),विष्णु रंजन (उपकप्तान), संजीत कुमार, मनीष कुमार, वरुण राज, गुलशन कुमार, रितेश कुमार पाल,देव रंजन गुप्ता,राहुल कुमार, कुंदन कुमार, मोहम्मद आदिल ख़ान, ललित कुमार, रत्नेश चंदन, आतिश कुमार यादव, निखिल आनंद, अवनिश कुमार, अमरजीत कुमार, मोहम्मद रिशाद। प्रशिक्षक-राजेश कुमार, मैनेजर-दीपक कुमार।
महिला वर्ग- प्रिंसी कुमारी (कप्तान),अलिशा भारती (उपकप्तान), शिखा, रूपा कुमारी, दीपा कुमारी, स्वेता, मीरा कुमारी, शिवली कुमारी रंजन, जागृति श्रीवास्तव, कृतिका मोहन, अनामिका राज, प्रियांशी रानी, सुप्रिया सिंह, मुस्कान कुमारी, वर्षा सागर, निवेदिता भारती, तानया, निक्की कुमारी। प्रशिक्षक- अन्नत कुमार, मैनेजर- नीतू देवी।


बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।


