January 13, 2025
No Comments
भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के समापन के तहत आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन वीर कुंवर सिंह ग्राउंड हार्डिंग पार्क में किया गया। आज खेले गए पुरुष वर्ग के मैच में बिहार वेस्ट ने बिहार साउथ को 25-15, 25-23 से हराकर एवं महिला वर्ग में बिहार रेड ने बिहार ब्लू को 25-14 एवं 25-13 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब सुधांशु एवं महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब आकांक्षा को दिया गया। मैच समाप्ति के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी एवं जयंती पखवारे के संयोजक संजय गुप्ता जी बतौर अतिथि शामिल हुए एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उक्त अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एवं सुशील कुमार मोदी जी ने अपना जीवन समाज कल्याण में समर्पित कर दिया। ये लोग सदैव समाज हित में कार्य किए और अपने जीवन के अंतिम क्षण तक वो लोग समाज के उत्थान हेतु कार्यरत रहे।
उक्त अवसर पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं सुशील कुमार मोदी जी के जयंती पखवारे के अवसर पर महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराने से थ्रो बॉल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और पुरुष के साथ साथ महिला खिलाड़ियों को भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान होगा।
उक्त अवसर पर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी ने कहा कि आज के इस आयोजन से स्वामी विवेकानंद जी एवं सुशील कुमार मोदी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी आज के इस आयोजन में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग का ध्यान रखा गया है इससे दोनों खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वो अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जी सदैव समाज के सभी वर्ग के लिए कार्यरत रहते थे वो महिला एवं पुरुष को समानता के भाव से देखते थे इसी कारण आज उनके स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश यादव मंच संचालन आनंद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय मुन्ना ने किया उक्त अवसर पर प्रकोष्ठ के धीरेंद्र सिन्हा, राजीव रंजन यादव, विकास कुमार गोल्डी, निलेश दत्त तिवारी, कंचन, समीक्षा कौशिक, रेनू कुमारी, विकास सिंह, सुमीत शर्मा, सुमीत झा, मोहित श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, पवन गुप्ता, शिवेंदु सिन्हा, धनंजय, डॉ रवि, संजीव कुमार, सुमीत श्रीवास्तव सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे |