SYED MUSHTAQ ALI TROPHY में बिहार ने हार की हैट्रिक लगा दी है। गुरुवार को खेले गए मैच में केरल ने बिहार को 7 विकेट से पराजित किया। इसके पहले बिहार को चंडीगढ़ और असम से हार खानी पड़ी। ग्रुप बी में खेल रही बिहार टीम का अगला मुकाबला 21 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश से होगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को ओड़िशा, 25 अक्टूबर को सिक्किम और 27 अक्टूबर को सर्विसेज से होगा।
केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इस फैसले को केरल के गेंदबाजों ने सही साबित किया। बिहार की टीम 20 ओवर में 111 रन ही बना सकी। बिहार की शुरुआत काफी खराब रही। बिना खाता खोले बिहार का एक विकेट गिर गया। विपिन सौरभ ने 0, बाबुल कुमार 1, सकीबुल गणि 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटके के बाद बिहार की ओर से गौरव जोशी ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 37, कृष्णा कुमार यादव ने 29 गेंद में 1 चौका की मदद से 23 रन, सचिन कुमार सिंह ने 12 गेंद में 1 चौका की मदद से 9, सरमन निगरोध ने 17 गेंद में नाबाद 15, सूरज कश्यप ने 7, आमोद यादव ने 6 रन बनाये।
केरल की ओर से बासिल थंपी ने 19 रन देकर दो, विनोद कुमार सीवी ने 23 रन देकर 1, आसिफ केएम ने 15 रन देकर 2, श्रेयस गोपाल ने 19 रन देकर 1, सिजोमन जोसेफ ने 23 रन देकर 1 और अब्दुल बीपीए ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में केरल ने 13 ओवर में चार विकेट पर 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में केरल को पहला झटका 8 रन के योग पर लगा जब मलय राज ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को सूरज कश्यप के हाथों कैच करवाया पर इसके बाद रोहन एस कुन्नुमल, विष्णु विनोद और अब्दुल बीपीए ने मिल कर टीम को जीत दिला दी। केरल की ओर से रोहन एस कुन्नुमल ने 36, विष्णु विनोद ने 32, अब्दुल बीपीए ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। बिहार की ओर से परमजीत सिंह ने 20 रन देकर दो, मलय राज ने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाये।