KRIDA NEWS

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में बिहार ने की हार के साथ शुरुआत, चंडीगढ़ ने 9 विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली टी -20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के पहले मैच में बिहार को चंडीगढ़ से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बिहार की टीम ने सलामी बल्लेबाज बिपिन सौरभ के 76 रनों की शानदार पारी के बदौलत 20 ओवर में छ्ह विकेट के नुकसान पर 171 का स्कोर खड़ा किया। जिसे चंडीगढ़ की टीम ने 17 ओवर में एक विकेट खोकर 174 रन बनकर नौ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिहार की ओर से बिपिन सौरभ ने 76 रन, सकिबुल गनी ने 32 रन, बाबुल कुमार ने 15 रन, आमोद यादव ने 12 रन, सूरज कश्यप ने 11 रन तथा हर्ष राज ने 10 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। चंडीगढ़ की ओर से एम अश्विन और आर बाबा ने 2-2 विकेट तथा संदीप शर्मा और बी लाठर ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने मनन बोहरा के 81 रन, अर्जुन आजाद के 79 रन नाबाद और शिवम भामरी के 10 रन नाबाद की बदौलत एक विकेट पर 174 रन बनाकर मैच को 17 ओवर में मैच को आपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से एकमात्र विकेट मलय राज को प्राप्त हुआ, जिसने मनन बोहरा को एल वी डब्ल्यू आउट किया।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में क्रिसेंट सीसी विजयी

पटना, 23 अप्रैल। पीयूष कुमार सिंह (70 रन), हिमांशु राज (61 रन) और मोहम्मद रफी (42 रन) की बेहतर बैटिंग और मोहम्मद यासिन (4 विकेट) की शानदार बॉलिंग के दम पर क्रिसेंट सीसी पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 117 रन की शानदार जीत हासिल की। क्रिसेंट सीसी ने सचिवालय स्पोट्र्स को हराया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस क्रिसेंट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिसेंट सीसी ने 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 256 रन बनाये। पीयूष कुमार सिंह ने 50 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 70, हिमांशु राज ने 54 गेंद में 9 चौका व 2 छक्का की मदद से 61 और मोहम्मद रफी ने 35 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 42 रन बनाये। सचिवालय स्पोट्र्स की ओर से मानव ने 4 और अमनदीप ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में सचिवालय स्पोट्र्स की टीम 139 रन पर 30.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। मुकुल ने 13, रवि ने 29, राम गुप्ता ने 20, अमनदीप ने नाबाद 32 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 21 रन बने। क्रिसेंट सीसी की ओर से राघव राय ने 2,मोहम्मद यासिन ने 4, अब्दुल्लाह वाजिह ने 2 और अभिनव सिन्हा ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के मोहम्मद यासिन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
क्रिसेंट सीसी : 37.4 ओवर में 256 रन पर ऑल आउट, अभिनव सिन्हा 13, हिमांशु राज 61, आमिर 35, पीयूष कुमार सिंह 70, मोहम्मद रफी 42, कृष 13,अतिरिक्त 14, रवि आर्या 3/48, मानव 4/50, अमनदीप 3/36.
सचिवालय स्पोट्र्स : 30.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट, मुकुल 13, रवि आर्या 29, राम गुप्ता 20,अमनदीप नाबाद 32, अतिरिक्त 21, राघव राय 2/44, मोहम्मद यासिन 4/11, अब्दुल्लाह वजीह 2/27, अभिनव सिन्हा 1/17

Read More

नारायण इलेवन ने जीता बाबू वीर कुंवर सिंह वनडे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

पटना, 23 अप्रैल। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कई तरह के राजधानी पटना समेत देश भर में आयोजित हो रहे हैं होते हैं, जिनमें क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल हैं। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर एकदिवसीय वनडे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा जिसमें नारायण इलेवन ने बाजी मारी।

खिलाड़ियों को राइज कोचिंग आईआईटी के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष धनंजय नारायण सिंह, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव मधुप मणि पिक्कू, राज्य कर आयुक्त शशि शेखर, खेल पत्रकार सुरेश मिश्रा ने पुरस्कृत किया।

राइज कोचिंग आईआईटी के निदेशक धनंजय नारायण सिंह ने कहा कि अगले वर्ष से यह टूर्नामेंट वृहत पैमाने पर आयोजित किया जायेगा और हमार कोचिंग उसे प्रायोजित करेगा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अनुराग को शिक्षक रमेश मिश्रा के द्वारा चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंशेन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त महासचिव नवीन कुमार ने किया।

मुकाबले में नारायण इलेवन ने वैष्णवी इलेवन को 7 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए वैष्णवी इलेवन ने 15 ओवर मेन दो विकेट पर 85 रन बनाये। अमृत ने 28, आयुष्मान जैन ने नाबाद 16 रन बनाये। विशेष ने 13 रन देकर 1 और अनुराग ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में नारायण इलेवन ने 9.1 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रिथिवेश ने नाबाद 19 और यशोदा ने 11 रन बनाये। अमृत ने 35 रन देकर 1 और आयुष्मान ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

Read More

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

पटना, 23 अप्रैल। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने सेमीफाइनल में श्रीराम खेल मैदान को 7 विकेट से हराया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीराम खेल मैदान ने 21 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाये। प्रिथिवेश रंजन ने 52 और साहिल कुमार ने 42 रन की पारी खेली।

जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने वैभव राज के 91 रन की मदद से 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के वैभव राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राज्य कर आयक्त शशि शेखर ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान : 21 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन, प्रिथिवेश रंजन 52, संकु शर्मा 28, साहिल कुमार 42, सचिन 12, उज्ज्वल उजाला 18,अतिरिक्त 16,विनय कुमार 1/21, रुपेश 2/35, कान्हा 1/17, वैभव राज 3/28

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन, वैभव राज 91, रुपेश 31, करण कुमार नाबाद 28,रवि कुमार नाबाद 7, अतिरिक्त 13, उज्ज्वल उजाला 1/29, प्रिथिवेश रंजन 1/26

Read More

सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची ईशान किशन एकेडमी

पटना, 22 अप्रैल। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी,पटना ने सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।

न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में सीएबी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में टॉस ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने जीता और एके क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए एके क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये। शिवम ने 44, आर्यन राज ने 17 रन की पारी खेली। अंशुमन और रिशु ने 3-3 विकेट चटकाये।

जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 19 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। श्रेयांश ने नाबाद 73 रन की पारी खेली। अक्षत ने 18 और अंश ने 17 रन बनाये। सुमित ने 1 और आदित्य राज ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के श्रेयांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश कुमार राणा ने प्रदान किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.