पटना,11 अक्टूबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को वीटेक स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू जिसके पहले मैच में कौमदकी इलेवन ने सुदर्शन इलेवन को 66 रन से हराया।
टॉस कौमदकी इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाये। दिव्यांशु ने 38,पवन ने 47 और सत्यम ने 60 रन बनाये। साहिल ने 81 रन देकर 2, शहयार ने 60 रन देकर 1 और हिमांशु ने 49 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सुदर्शन इलेवन की टीम 22.3 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई।शहरयार ने 50,रवि ने 29 और साहिल ने 25 रन बनाये। आदित्य ने 32 रन देकर 3, दिव्यांशु ने 29 रन देकर 2 और सत्यम ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये। सत्यम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


