KRIDA NEWS

पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में

पटना, 11.10.2023। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आगामी 16.10.2023 से 19.10.2023 तक पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना, मोईनुल हक स्टेडियम, बी0पी0 सिन्हा रा0शा0शि0 महाविद्यालय, राजेन्द्र नगर, पटना, राजकीय बालिका उ0मा0 विद्यालय, शास्त्रीनगर, पटना, इन्दर सिंह उच्च विद्यालय, शेरपुर, मनेर, पटना एवं साईं सेन्टर, मोईनुलहक स्टेडियम में आयोजित की जायेगी, खिलाड़ियों का निबंधन दिनांक-14.10.2023 तक जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय, पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में किया जायेगा।

दिनांक-11.10.2023 (बुधवार) को पटना समाहरणालय, पटना के सभागार में तनय सुल्तानिया, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उप विकास आयुक्त ने प्रतियोगिता के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुरूष एवं महिला आरक्षी बल के साथ-साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने सभी प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त पेयजल आपूत्र्ति एवं साफ-सफाई हेतु सुनिश्चित कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम एवं चिकित्सकीय सुविधा हेतु असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पटना जिला के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक निदेश दिये। साथ ही उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि खिलाड़ियों का निबंधन दिनांक- 14.10.2023 तक कराना सुनिश्चत करेंगे।

इस प्रतियोगिता में पटना जिला के मान्यता प्राप्त मध्य/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक/बालिका भाग ले सकते हैं। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, भारोत्तोलन, वुशू, कराटे, ताईक्वाण्डो, हाॅकी, हैण्डबाॅल, रग्बी, बास्केटबाॅल, योगा एवं शतरंज खेल आयोजित की जायेगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय एथलेटिक्स (बालिका) अंडर-14/17/19 का आयोजन दिनांक-22.11.2023 से 24.11.2023 तक, राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय भारोत्तोलन (बालक/बालिका) अंडर-17/19 का आयोजन दिनांक-06.11.2023 से 09.11.2023 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में कराया जायेगा, जिसका आवासन एवं निबंधन स्थल पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जायेगा तथा राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) क्रिकेट (बालक) अंडर-17 खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक- 02.12.2023 से 11.12.2023 तक संजय गाँधी स्टेडियम, गर्दनीबाग, पटना एवं पटना हाई स्कूल, पटना में कराया जायेगा। खिलाड़ियों का आवासन स्थल रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय, लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटना में किया जायेगा एवं तकनीकी पदाधिकारियों का आवासन यूथ हाॅस्टल, फ्रेजर रोड, पटना में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभागीय निदेश के आलोक में राज्य स्तरीय ओपन ट्रायल के कुल 14 खेलों का आयोजन विभिन्न तिथियों को कराया जायेगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

Read More

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ट्रायल 14 दिसंबर को, सतीश राजू ने दी जानकारी

पटना, 13 दिसंबर 2025: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली छह दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल रविवार, 14 दिसंबर 2025 को पटना में आयोजित किया जाएगा।

यह ट्रायल न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी मैदान (राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, काजीपुर, पटना–7), मोइनुलहक स्टेडियम के निकट, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। ट्रायल का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा एवं कुम्हरार विधानसभा के विधायक संजय गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे।भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी

पटना: लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने बीपीसीए ने 8 विकेट से हराया। जीएसए ग्राउंड पर शनिवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबला बीपीसीए बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

बीपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य अनिरुद्ध राज के अर्धशतक व कप्तान शामू के नाबाद 32 रन की बदौलत 10.4 ओवर में दो विकेट खोकर 115 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। विजेता टीम के अनिरुद्ध राज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए: 20.4 ओवर में 114 रन पर आलआउट, अभिनव सिंह 30, सिद्धार्थ कुमार 12, हरिओम कृष्ण शर्मा 21, अतिरिक्त 22, अभिषेक कुमार भारती 2/21, अनिरुद्ध राज 3/21, स्मिता गौरव 2/17.

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 10.4 ओवर में दो विकेट पर 115 रन, शामू नाबाद 32, अनिरुद्ध राज 50 अतिरिक्त 20, जीत यादव 1/19, अभिनव सिंह 1/9.

Read More

7वीं ISCL के लिए बिहार की टीम लखनऊ पहुंची, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से होगा मुकाबला

पटना, 12 दिसंबर 2025: लखनऊ में 13 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL-इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स बिहार की टीम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट देश-विदेश की प्रतिष्ठित टीमों की भागीदारी के लिए जाना जाता है।

इस टूर्नामेंट में बिहार की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, गुजरात, पंजाब और पुणे जैसी मजबूत टीमों से होगा। टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी आगामी मैचों को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना है।

ISCL के लिए बिहार की टीम इस प्रकार है-

मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं।

Read More

Bihar Rural League: पटना जिला के लिए 14 दिसंबर को सिर्फ इन खिलाड़ियों का होगा ट्रायल, लिस्ट हुआ जारी

Bihar Rural League: बिहार रुरल लीग के लिए पटना जिला की टीम के लिए होने वाले ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 14 दिसंबर को शाखा मैदान, राजेंद्र नगर पर सभी खिलाड़ी संतोष कुमार और सुधीर कुमार को रिपोर्ट करेंगे। वहीं लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में खिलाड़ी प्रिंस कुमार और रवींद्र मोहन को रिपोर्ट करेंगे।

इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी और दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार ने दी। ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। 15-16 को होने वाले ट्रायल के लिए भी जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाएंगी इस ट्राइल में सिर्फ 13 साल से 23 साल तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.