45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 4 से 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने बताया की इस चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम व महिला टीम के ट्रायल के 97-57 खिलाडियों ने भाग लिया। पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 1 और 2 अक्टूबर को ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने बताया कि ट्रायल के बाद पुरुष एवं महिला टीम के लिए 22-22 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा। कैंप भी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। कैंप के बाद टीमों की घोषणा की जाएगी।
इस दौरान बिहार राज्य कला संस्कृति युवा विभाग के निदेशक संजय कुमार, बिहार संघ के संरक्षक अजय नारायण शर्मा और पूर्व सचिव मधु शर्मा मौजूद रही।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


