Madhu Premier League (MPL) का आयोजन 20 नवंबर 2023 से दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। मधु प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें खेलेंगी। इस लीग में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। इस प्रीमियर लीग में बिहार की टीम को भी शामिल किया गया है। बिहार की टीम का नाम बिहार ऑलराउंडर्स रखा गया है। इस प्रीमियर लीग का ट्रायल दुर्गा पूजा के बाद 26 व 27 अक्टूबर को जहानाबाद में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए ग्राउंड की मरम्मत की जा रही है।
इस ट्रायल में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए 23 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। बिहार के सभी जिला के खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। बिहार के चार जोन में एमपीएल का ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए ड्रेस दिया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले खिलाड़ियों के नाम से ड्रेस दिया जाएगा। खिलाड़ी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस प्रीमियर लीग के पहले चरण का ट्रायल 26 एवं 27 अक्टूबर को जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, नवादा और इसके आसपास के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए आप मनोज खाटेकर से इस नंबर 8340573632 पर संपर्क कर सकते हैं।
खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल होने के लिए फॉर्म भरकर 999 रुपए जमा करने होंगे। फी जमा करने के बाद स्क्रीनशॉट इस वाट्सएप नंबर 7233942222 पर भेज दें। इसके अलावा जिन खिलाड़ी को ऑनलाइन फी जमा करने में कोई दिक्कत आ रही या इस लीग से जुड़ी कोई भी जानकारी आप दिए हुए नंबर से ले सकते हैं। ट्रायल के दौरान भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ट्रायल के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको नाम का ड्रेस नहीं मिलेगा।
बिहार में इस ट्रायल के लिए मनोज खाटेकर को चयनकर्ता बनाया गया है। वहीं उनके अलावा प्रवीण सिन्हा को शामिल किया गया है। इस लीग से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। बिहार के बच्चों को अलग-अलग जगह खेलने का अनुभव मिलेगा। इस ट्रायल में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों को एमपीएल के लिए चयनित किया जाएगा। कैंप में चुने हुए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएंगी। उसके बाद उसे टीम में शामिल किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था कमेटी के तरफ से की जाएगी।