KRIDA NEWS

Madhu Premier League के पहले चरण का ट्रायल 26 और 27 अक्टूबर को जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Madhu Premier League (MPL) का आयोजन 20 नवंबर 2023 से दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। मधु प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें खेलेंगी। इस लीग में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के द्वारा किया जाएगा। इस प्रीमियर लीग में बिहार की टीम को भी शामिल किया गया है। बिहार की टीम का नाम बिहार ऑलराउंडर्स रखा गया है। इस प्रीमियर लीग का ट्रायल दुर्गा पूजा के बाद 26 व 27 अक्टूबर को जहानाबाद में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए ग्राउंड की मरम्मत की जा रही है।

इस ट्रायल में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए 23 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। बिहार के सभी जिला के खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। बिहार के चार जोन में एमपीएल का ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए ड्रेस दिया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले खिलाड़ियों के नाम से ड्रेस दिया जाएगा। खिलाड़ी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

इस प्रीमियर लीग के पहले चरण का ट्रायल 26 एवं 27 अक्टूबर को जहानाबाद के एरोड्रम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, नवादा और इसके आसपास के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। ट्रायल से संबंधित जानकारी के लिए आप मनोज खाटेकर से इस नंबर 8340573632 पर संपर्क कर सकते हैं।

खिलाड़ियों को इस ट्रायल में शामिल होने के लिए फॉर्म भरकर 999 रुपए जमा करने होंगे। फी जमा करने के बाद स्क्रीनशॉट इस वाट्सएप नंबर 7233942222 पर भेज दें। इसके अलावा जिन खिलाड़ी को ऑनलाइन फी जमा करने में कोई दिक्कत आ रही या इस लीग से जुड़ी कोई भी जानकारी आप दिए हुए नंबर से ले सकते हैं। ट्रायल के दौरान भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ट्रायल के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको नाम का ड्रेस नहीं मिलेगा।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

बिहार में इस ट्रायल के लिए मनोज खाटेकर को चयनकर्ता बनाया गया है। वहीं उनके अलावा प्रवीण सिन्हा को शामिल किया गया है। इस लीग से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। बिहार के बच्चों को अलग-अलग जगह खेलने का अनुभव मिलेगा। इस ट्रायल में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों को एमपीएल के लिए चयनित किया जाएगा। कैंप में चुने हुए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएंगी। उसके बाद उसे टीम में शामिल किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसी को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था कमेटी के तरफ से की जाएगी।

Read More

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार के साथ हुई बिहार की शुरुआत, चंडीगढ़ ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। एलीट ग्रुप बी का मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। बिहार का पहला चंडीगढ़ के खिलाफ खेला गया। जिसमें बिहार को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चंडीगढ़ ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बिहार की शुरुआत आक्रामक रही, जब वैभव सूर्यवंशी ने मात्र चार गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 14 रन जोड़कर तेज प्रारंभ दिलाया, लेकिन वह जल्दी ही आउट होकर लौट गए। कप्तान सकीबुल गनी ने पारी को संभालते हुए 36 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे। वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

SMAT 2025: मनन वोहरा का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की ओर से मनन वोहरा ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उनके साथ अर्जुन आज़ाद ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कप्तान शिवम भाम्बरी 15 रन बनाकर लौटे, लेकिन राज अगंद बावा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, जिसने मैच को चंडीगढ़ के पक्ष में निर्णायक रूप से मोड़ दिया। रमन बिश्नोई ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर अंत में योगदान दिया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बिहार की ओर से गेंदबाज सुरज कश्यप सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। सकीबुल गनी ने भी 1 विकेट लिया। हालांकि शुरुआती विकेट मिलने के बाद बिहार की गेंदबाजी इकाई नियमित अंतराल पर विकेट हासिल नहीं कर सकी, जिसके चलते चंडीगढ़ ने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर लिया।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण

पटना, 26 नवंबर। आगामी 2 दिसंबर से शुरू होने वाले परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का गुरुवार को अनावरण किया गया। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में ट्रॉफी का अनावरण पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, पटना मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने किया।

अनावरण के अवसर पर पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने अपने पिता स्व. परमेश्वर राय को याद करते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्ति थे और हमेशा सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित थे। यह टूर्नामेंट बस उनकी यादों को ताजा रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट बच्चों को खेल के माध्यम से अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाने का माध्यम बनेगा।

पटना मेयर के प्रतिनिधि शिशिर कुमार ने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है। इससे उभरते क्रिकेटरों को प्रतिस्पर्धी माहौल और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के बच्चों को बेहतर खेल माहौल मिले। ऐसे टूर्नामेंट उनके भविष्य को नई दिशा देते हैं।

पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। हम सबों का हमेशा साथ रहेगा।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने कहा कि किसी भी खेल को आगे बढ़ाने में स्कूली प्रतियोगिताओं का बड़ा योगदान रहता है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन इस कार्य को सालों से कर रही है जो सराहनीय है।

सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि हमने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और हर मैच को प्रोफेशनल तरीके से कराने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के मैच 25-25 ओवर के खेले जाएंगे जो नॉक आउट आधार पर होंगे। । भाग लेने वाली सभी टीमों को आवेदन के साथ खिलाड़ियों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

उन्होंने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिदिन ‘मैन ऑफ द मैच’ के अलावा टूर्नामेंट के ‘बेस्ट बैट्समैन’, ‘बेस्ट बॉलर’ और ‘बेस्ट उदीयमान खिलाड़ी’ को सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट से संबंधित किसी भी विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read More

बिहार में नेटबॉल क्रिकेट को मिलेगा नया मुकाम, प्रवीण कुमार सिन्हा बने बिहार सचिव

पटना। नेटबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार को नया सचिव मिल गया है। अमैच्योर नेट बॉल क्रिकेट फेडरेशन (T20) ने बिहार के प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा को उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए बिहार सचिव के रूप में नियुक्त किया है। यह जानकारी फेडरेशन के महासचिव ब्रज किशोर दास द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई।

पत्र में बताया गया है कि प्रवीण कुमार सिन्हा को यह जिम्मेदारी इस उम्मीद के साथ दी गई है कि वे टी20 नेटबॉल क्रिकेट को बिहार के हर जिले और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक करेंगे। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पूरी राज्य कमेटी का गठन कर उसे जल्द से जल्द फेडरेशन को भेजें।

फेडरेशन ने बिहार इकाई को एक वर्ष के लिए अस्थायी संबद्धता (टेम्पररी एफिलिएशन) भी प्रदान की है और उम्मीद जताई है कि आगामी समय में बिहार यूनिट नेटबॉल क्रिकेट के विस्तार और प्रतिभा खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

फेडरेशन ने कहा कि नेटबॉल क्रिकेट को देशभर में नई पहचान दिलाने और ग्रामीण व स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की दिशा में संगठन लगातार आगे बढ़ रहा है, और बिहार में यह जिम्मेदारी अब प्रवीण कुमार सिन्हा के कंधों पर होगी।

Read More

Bihar Rural League का ट्रायल 7 दिसंबर से शुरू, जनवरी से होगी मैचों की शुरुआत

Bihar Rural League: गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल में आज बिहार रूरल लीग की औपचारिक घोषणा गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने की। यह लीग करीब दो साल पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के सपने के रूप में सामने आई थी, लेकिन तकनीकी चुनौतियों और प्रतिकूल मौसम के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था। अब नव-नियुक्त अध्यक्ष हर्षवर्धन इस सपने को साकार करने जा रहे हैं।

ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि लीग के सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। इस लीग में कुल 645 मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि तिवारी सर का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी नए वैभव सूर्यवंशी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजकर उन्हें बड़े मंच पर मौका दिया जाए, और अब यह सपना पूरा करने का समय आ गया है।

15 हजार खिलाड़ियों का निबंधन, 12800 को मिलेगा मौका

बिहार रूरल लीग में कुल 15,000 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से लगभग 12,800 खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिया जाएगा। लीग के सभी मैच लाइव प्रसारित किए जाएंगे, जिसका प्रसारण वाचक कंपनी द्वारा किया जाएगा। वहीं, विशाल स्पोर्ट्स (वेस्ट बंगाल) ने मैच गुड्स स्पॉन्सर करने पर सहमति दी है, जबकि इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी नायाब स्पोर्ट्स को सौंपी गई है।

645 मुकाबले होंगे खेले

पहले चरण में: 600 मैच
दूसरे चरण में: 35 मैच
तीसरे चरण में: 10 मैच

7 दिसंबर से ट्रायल, जनवरी के पहले सप्ताह से मैच

लीग के ट्रायल की शुरुआत 7 दिसंबर से वेस्टर्न ज़ोन, पूर्वी चंपारण से होगी। वहीं मैचों का आगाज़ जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। बिहार क्रिकेट ने लीग को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी रूपक कुमार को सौंपी गई है। बिहार रूरल लीग के माध्यम से राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक क्रिकेट की नई ऊर्जा पहुँचाने का लक्ष्य है, ताकि प्रतिभाएं सामने आएं और बिहार का क्रिकेट एक नई ऊंचाई को छू सके।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.