KRIDA NEWS

जी.डी गोयनका स्कूल, गया में तीन दिवसीय ‘खेलो इण्डिया सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता’ का शुभारंभ

शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र के क्षेत्र में सदैव आदर्श विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करने के लिए सतत प्रयत्नशील जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल, गया ने तीन दिवसीय ‘खेलो इण्डिया सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता’ उद्घाटन करके खिलाड़ियों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है।

उद्घाटन समारोह बुधवार 13 सितम्बर, 2023 को औपचारिक तरीके से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मोहन प्रसाद सिंह (SHO थाना-चाकन्द,गया) , जी.डी गोयनका स्कूल के चेयरमैन श्री रविन्द्र सिंह राठौर , जितेन्द्र कुमार सिन्हा ( ज्वॉइंट सेक्रेटरी गया जिला ओलंपिक संघ) ,नीलेश कुमार बारिक (ज्वॉइंट सेक्रेटरी गया जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन) तथा मो.सरवर अली (सेक्रेटरी गया जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन) के द्वारा पारम्परिक रूप से किया गया। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गया शहर के लगभग सभी प्रतिष्ठित विद्यालय के खिलाड़ियों के साथ टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं और तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धा में विजेता बनने को बेहद उत्सुकता से उच्च स्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला मैच जी.डी गोयनका स्कूल गया बनाम ज्ञान भारती स्कूल टिकारी के मध्य खेला गया जिसमें 32/24 के स्कोर के साथ जी.डी गोयनका स्कूल विजेता घोषित हुई। प्रतियोगिता के अंतर्गत निर्णायक मंडल की भूमिका में खेल-प्रशिक्षक ,मो. फैजान खान, अभिषेक कुमार झा, मो.शाहरुख जफ़र, राजकुमार, रंजन कुमार के द्वारा तथा खेल प्रशिक्षक सौरभ कुमार, राजेश कुमार तथा मो.अंजार जी की उपस्थिति में आयोजित किए गए।

प्रतियोगिता के अंतर्गत श्री रविन्द्र सिंह राठौर जी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली युवा खेल को अपनाएं और देश के लिए नाम कमाएं और हम शिक्षार्थियों में प्रतिभा की खोज कर बढ़ावा देने व पोषण करने में सदैव तत्पर हैं।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और 22 याड्र्स ने जीत हासिल की

पटना, 14 अक्टूबर। सीएबी ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और 22 याड्र्स ने जीत हासिल की। ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने एके क्रिकेट एकेडमी को 115 रन से हराया। 22 यार्ड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 17 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब जीता

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 21 ओवरों में 6 विकेट पर 151 रन बनाए। टीम की ओर से स्पर्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 रन (9 चौके) बनाए, जबकि आकर्ष राज ने 17 और प्रतीक सिन्हा ने नाबाद 25 रन जोड़े। विकेटकीपर श्रियांश ने 17 रन का योगदान दिया। ए.के. क्रिकेट एकेडमी की ओर से निखिल राज और सिद्धांत सिंह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि रणवीर सिंह राजपूत और आर्यन राज को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ए.के. क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में मात्र 37 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ईशान (10) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। प्रतीक सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 5 विकेट मात्र 11 रन देकर चटकाए। कप्तान आदर्श और राहुल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मयंक कुमार को 1 सफलता मिली। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रतीक सिन्हा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन (25 नाबाद रन और 5 विकेट) के लिए दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब : 21 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन, स्पर्श 50, आकर्ष राज 17, प्रतीक सिन्हा नाबाद 25; निखिल राज 2/29, सिद्धांत सिंह 2/33। ए.के. क्रिकेट अकादमी : 15 ओवर में 37 रन ऑल आउट, ईशान 10, प्रतीक सिन्हा 5/11, आदर्श 2/7, राहुल 2/3

22 यार्ड्स ने हासिल की जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 यार्ड्स की टीम 18.5 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विश्वजीत ने 22 रन और सुमित कुमार ने 23 रन बनाए। उज्जवल यादव (11) और अविनाश (11) ने उपयोगी योगदान दिया।
बिहार कैम्ब्रिज की ओर से पुष्कर सोनी और ओजैर ने 3-3 विकेट झटके जबकि आर्यन राज, आबिद और अभिषेक को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रतिष (43), आर्यन राज (11 रन) और पुष्कर सोनी (10) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे सके।
22 यार्ड्स की ओर से गेंदबाजी में लक्की (4 ओवर, 2 मेडन, 2/21), सुमित कुमार (4 ओवर, 2/4), अविनाश कुमार (4 ओवर, 2/20) और उज्जवल यादव (2.3 ओवर, 2/13) ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अविनाश कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन 11 रन और 2 विकेट) के लिए चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
22 यार्ड्स: 108/10 (18.5 ओवर, विश्वजीत 22, सुमित कुमार 23; पुष्कर सोनी 3/25, ओजैर 3/14। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी: 91/10 (19.3 ओवर, प्रतिष 43, पुष्कर सोनी 10; लक्की 2/4, सुमित कुमार 2/29, अविनाश 2/20, उज्जवल यादव 2/13)

Read More

स्तन कैंसर जागरूकता के लिए 16 अक्टूबर को “सवेरा पिंक कप” महिला क्रिकेट मैच का आयोजन उर्जा स्टेडियम में

पटना: स्तन कैंसर के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सवेरा कैंसर हॉस्पिटल की ओर से विशेष महिला क्रिकेट मैच “सवेरा पिंक कप” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 अक्टूबर (गुरुवार) को उर्जा स्टेडियम, राजवंशी नगर, पटना में शाम 5 बजे से शुरू होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम, शुरुआती जांच के महत्व और उपचार संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना है। यह पहल रोटरी पटना मिड टाउन और आर. एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के सहयोग से की जा रही है।

डॉ. सिंह ने कहा, “खेल के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का यह एक अनोखा प्रयास है। हमारी कोशिश है कि लोग स्तन कैंसर के लक्षणों को समझें, समय पर जांच कराएं और डर को पीछे छोड़कर इलाज की दिशा में कदम बढ़ाएं।”

ब्रेस्ट कैंसर के कारण, लक्षण और निदान

स्तन में गांठ, आकार या रंग में बदलाव, निप्पल से स्राव या दर्द ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण हैं। इसके प्रमुख कारणों में आनुवंशिकता, हार्मोनल असंतुलन, मोटापा, देर से मातृत्व और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली शामिल हैं। इसका निदान मैमोग्राफी, बायोप्सी, अल्ट्रासाउंड और क्लिनिकल ब्रेस्ट एग्जाम के माध्यम से किया जाता है।

इस अवसर पर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की खिलाड़ी समेत शहर की कई जानी-मानी हस्तियां, डॉक्टर और महिलाएं शामिल होंगी। आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मैच को सफल बनाने और कैंसर से जूझ रही महिलाओं का हौसला बढ़ाने की अपील की है। मैच में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपीसीए और ईशान क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना, 13 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में एसपीसीए और ईशान क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। एसपीसीए ने एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से जबकि ईशान क्रिकेट एकेडमी ने डोनी पोलो को 10 रन से पराजित किया।

पहला मैच

एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने निर्धारित 20.5 ओवर में 111 रन बनाए। टीम की ओर से इराज सिहा (35 रन) और अक्षय राज (10 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अतिरिक्त के सहारे 49 रन बने।
एसपीसीए के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दिवाकर चौहान ने 3 विकेट, शान गोस्वामी, हिमांशु कुमार और आयुष कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए SPCA ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से शान गोस्वामी ने शानदार नाबाद 74 रन (13 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली। हिमांशु कुमार ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अमन राज ने भी 15 रन का योगदान दिया। एसपीएस के गेंदबाजों में रितविक, आरव चौधरी और अमृत राज ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के शान गोस्वामी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर: एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर: 111 (20.5 ओवर) — इराज सिहा 35, अक्षय राज 10; दिवाकर चौहान 3/15, शान गोस्वामी 2/26, हिमांशु कुमार 2/22, आयुष कुमार 2/14! एसपीएसए : 112/5 (18.3 ओवर) शान गोस्वामी नाबाद 74, हिमांशु कुमार नाबाद 13 अमन राज 15, आरव चौधरी 1/18, अमृत राज 1/20

दूसरा मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इशान किशन क्रिकेट अकादमी ने 21 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। टीम के लिए आदित्य राज ने 36 गेंदों में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं अस्तित्व चंद्रा ने 10 और हर्ष वर्धन चौधरी ने 15 रन जोड़े। अतिरिक्त रन भी अहम रहे, टीम के खाते में 32 रन आए। डोनी पोलो की ओर से आशीष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और सिर्फ 26 रन खर्च किए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डोनी पोलो ने अच्छी कोशिश की, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 21 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। युवराज ने 22, आशीष कुमार ने 13, रुनित शीना ने नाबाद 24, सक्षम ने 22 रन बनाये। इशान किशन एकेडमी की ओर से शिवम ने 4 विकेट लिए और अंशुमान कुमार ने 2 विकेट झटके। शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन, आदित्य राज 34, अस्तित्व चंद्रा 10, हर्षवर्धन चौधरी 15, अतिरिक्त 32, आशीष कुमार 4/26, रुनित सीना 3/4, सुभाष 1/2, अंकुश 1/2 ! डोनी पोलो : 21 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन, युवराज 22, आशीष कुमार 13, रुनित सीना नाबाद 24, सक्षम 22, अतिरिक्त 20, अंशुमान कुमार 2/16, विराट वैभव 1/28, अमन कुमार 1/12, शिवम 4/23

Read More

करुणा क्रिकेट अकादमी ने हासिल की बड़ी जीत, पटना क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया

पटना: स्थानीय पटना के एक मैदान में पटना क्रिकेट अकादमी और करुणा क्रिकेट अकादमी के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में करुणा क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित ओवरों में 173 रन बनाए। टीम की ओर से सनी, समीर वारसी और देवनजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। सनी ने 35 गेंदों में 25 रन, समीर वारसी ने 31 गेंदों में 35 रन और देवनजीत ने 64 गेंदों में 75 रन की धमाकेदार पारी खेली।

करुणा क्रिकेट अकादमी की ओर से पंड्या, सचिन और लक्ष्मी ने उम्दा गेंदबाजी की। पंड्या ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि लक्ष्मी ने 5 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं सचिन ने भी 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुणा क्रिकेट अकादमी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की ओर से आरभ ने 40 गेंदों में 63 रन, शुभम ने 52 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी की यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.