गयाः गया जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंडर-15 एवं ओपन जिला स्तरीय सब जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिला खेल परिसर में हुए इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर श्रेणी में प्रथम स्थान पर जीडी गोयनका के अधर्व कुमार, द्वितीय स्थान पर जीडी गोयनका के श्रेष्ठ कुमार, तृतीय स्थान पर अतुल्य प्रकाश और चतुर्थ स्थान पर प्रितंश प्रिय ने हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर परी सिन्हा, द्वितीय स्थान पर जीडी गोयनका की आरोही रंजन और तृतीय स्थान पर आरुशी रही।
पहले चार विजेता अगले सप्ताहांत में बेतिया में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी दी गई। विभिन्न स्कूलों से आए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिया गया।
अध्यक्ष प्रेम कुमार नगर विधायक, जितेन्द्र प्रताप सिंह, खेल निदेशक साउथ बिहार सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, बिकल कुमार सिंह आरएस बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, आरके सिन्हा सहायक निदेशक (रिटा) आईबी, पलक ऑर्बिटर, जय प्रकाश सिन्हा अध्यक्ष गया जिला शतरंज संघ, संतोष कुमार संघ के सचिव, आशुतोष कुमार कोषाध्यक्ष, सुनीता कुमारी उपाध्यक्ष, अजय निराला, धीरज, जीडी गोयनका के चेस प्रशिक्षक शाहरुख जफर सहित संघ के तमाम अधिकारी और सदस्यों की सक्रियता से कार्यक्रम सफल हुई।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


