पटना, 27 सितंबर : 45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 4 से 8 नवंबर तक किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में बिहार की टीम भी शामिल होगी। जिसके लिए बिहार पुरुष व महिला टीम का चयन ट्रायल 1 और 2 अक्टूबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। 
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने बताया कि ट्रायल के बाद पुरुष एवं महिला टीम के लिए 22-22 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा। कैंप भी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। 
पाटलिपुत्र खेल परिसर में राष्ट्रीय कोच की देखरेख में 15 दिनों के कैंप के उपरांत अंतिम रूप से 16-16 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा होगी। यह पूरी प्रक्रिया सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की चयन समिति दीपक कुमार, शिखा सोनिया और मोहम्मद सैफ़ुल्लाह की देखरेख में संपन्न होगी जबकि चयन प्रक्रिया के संयोजक राजेश कुमार होंगे।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


