KRIDA NEWS

बिहार प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह 4 सितम्बर को, वरीय क्रिकेट प्रशिक्षक एम एस प्रसाद, पवन कुमार, ईशान किशन एवं अभिनव कुमार को बिहार गौरव सम्मान

पटना 02 सितंबर 2023: बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से 4 सितम्बर को प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन अटल सभागार में किया गया है। इस सम्मान समारोह में बिहार के 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय शूटर और विधायक श्रेयसी सिंह सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर वैसे खिलाड़ी भी सम्मानित किये जायेंगे जिन्होंने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन किया है उन्हें बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने बताया कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह में वरीय क्रिकेट प्रशिक्षक और अधिकारी एम एस प्रसाद, पवन कुमार, क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन और एनआईएस कोच अभिनव कुमार सिंह को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सतीश राजू ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के 160 खिलाड़ी सम्मानित होंगे जिन्होंने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है।

सतीश राजू ने कहा की कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, मुख्यअतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और सम्मानित अतिथि होंगी भाजपा विधायक और अन्तर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह। खेलों में सॉफ्टबॉल, कराटे, महिला व पुरूष क्रिकेट, स्विमिंग, बॉक्सिंग जैसे प्रमुख खेलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए सतीश राजू ने कहा कि 4 सितम्बर को अपराह्न 02 बजे से भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कीजायेगी। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतू धीरेन्द्र सिन्हा को संयोजक, राजीव रंजन यादव तथा समृद्ध वर्मा को सह संयोजक एवं विकास सिंह को वयवस्था प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैः

सूर्या भारद्वाज को नायब स्पोर्ट्स ने क्रिकेट किट किया स्पॉन्सर, बिहार की ओर से अंडर-19 और सीनियर वर्ग में कर चुकी है राज्य का प्रतिनिधित्व

बिहार गौरव सम्मान
श्री अधिकारी एम. एम. प्रसाद जी (वरीय प्रशिक्षक (क्रिकेट))
श्री प्रणव पाण्डेय जी एवं सुचित्रा पाण्डेय (ईशान किशन)
श्री पवन कुमार जी (कोच एवं प्रशिक्षक क्रिकेट)
श्री अभिनव कुमार सिंह (एन. आई. एस. कोच (कबड्डी)

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची – 2023
2. दिव्यांग खिलाड़ी : साक्षी (बैडमिंटन), पारसमाणी (स्विमिंग), प्रताप (स्विमिंग), रामनिवास (फुटबॉल),
तारा मधुर (रोलर स्केटिंग)
03. हॉकी : आयुषी कुमारी, मोहम्मद दानिश
4. महिला क्रिकेट : स्वर्णिमा चक्रवर्ती, याशिता सिंह, शिल्पी सेन, शिखा सिंह, अन्नू कुमारी, सौम्या अखौरी, सोनी कुमारी (वैशाली), काजल कुमारी (दरभंगा)
05. महिला फुटबॉल : खुशबु कुमारी, गुड़िया कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुभी कुमारी, बेबी कुमारी, शिल्पा कुमारी, नीतू कुमारी,
06. आर्चरी : अपर्णा कुमारी, रानी कुमारी, ज्योति कुमारी
07. बास्केटबॉल : अंकित राज, जागृति राज, स्नेहा मिश्रा
08. सॉफ्टबॉल : सियुली कुमारी रंजन, हर्ष वर्धन, पूजा कुमारी, वर्षा सागर
09. बेसबॉल : शुशांत शेखर, प्रमोद कुमार, रिषा कुमारी, आरोही राज, मोनू कुमार
10. कराटे : दिव्या कुमारी, अहाना कुमारी, कौतिक राज, अनिका कुमारी, गार्गी त्रिपाठी, अंकित कुमार
11. हैंडबॉल : विक्की कुमार, प्रियंका कुमारी, स्नेहा सिंह राजपूत
12. गटखा : अंकिता कुमारी, सृष्टि कुमारी, मुकुल कुमार, कन्हैया झा, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी, प्राची कुमारी, गोरख कुमार
13. वॉलीबॉल : सोनल कुमारी, शिल्पी कुमारी, ऋद्धि प्रिया, सौरव, अमन रजक
14. बेसबॉल सॉफ्टबॉल : नीलमणि कुमारी, रश्मि कुमारी
15. लाठी : ओम केशव सिंह कीर्ति, रौशन राज, संजना भारती, सुमन कुमारी, चाँदनी कुमारी, विकास कुमार,
16. जुडो : वैष्णवी कुमारी, अंकेश कुमारी, प्रियंका कुमारी
17. रोलर स्केटिंग : अनन्या कश्यप
18. स्विमिंग : माही स्वेतराज, खुशी कश्यप, अंकित कुमार, ज्ञान गुंजन
19. बॉक्सिंग : अमरजीत आनंद, आयुष राज, साक्षी लोचन, रिमझिम कुमारी
20. बैडमिंटन : तन्वी आर्या, सुलेखा कुमारी, अमन कुमार, सत्यम कुमार
21. टायक्वोंडो : खुशदिल सिंह, अंकित आर्यन, अमीषा पटेल, अभिनव आनंद, सोनम कुमारी बसकी, अमन कुमार, शाहबाज अली, कुमारी संध्या, अभिराज नायक, सौम्या सिन्हा
22. सेपक थ्रू : आरती कुमारी, सनी कुमार, जयवीर सिंह
23. थ्रो बॉल : ज्योति कुमारी, निशांत कुमार
24. फ्लाइंग किक : ज्योति कुमारी, साहिल कुमार, हैप्पी कुमार, अंकिता कुमारी
25. पॉवर लिफ्टिंग : सुधा कुमारी, विकास कुमार
26. स्ट्रेय लिफ्टिंग : ऋषिका राज
27. रग्बी : सुधांशु रंजन, वैष्णवी
28. सॉफ्ट टेनिस : शंकर कुमार, योगिता कुमारी, संजय कुमार
29. बॉल बैडमिंटन : रणबीर कुमार, अनाहिता सिंह
30. टेबल टेनिस : माही गुप्ता, साकेत दास, उज्जवल आनंद
31. कब्बडी : विशाल कुमार, संदीप कुमार, निक्की कुमारी, अंजनी कुमार, आर्यन कुमार, विनय कुमार
32. ड्रैगन बोट : सोनू कुमार वर्मा, दीपक कुमार, नीलू कुमारी
33. स्काय (Sqay) : अंकुश कुमार सिंह , सक्षम सुजीत पाण्डेय, अभिषेक कुमार
34. क्रिकेट (पुरुष) : वरुण राज, मनीष कुमार राय, ऋषभ भरद्वाज, हर्ष राज
35. योंगमुडो : रमता वर्मा, गौरव कुमार, अदनान सउद
36. अर्निश : अनिकेत राज, आशुतोष कुमार, आदर्श राज
37. चेस : कुमार सृजन, पीयूष कुमार मिश्रा, रूद्र नारायण राय, जगत कुमार, देवराज
38. पैरा एथलेटिक्स लॉन्ग जम्प : अभ्युदय शरण
39. पेनचाक सिलाट : सौरव कुमार
40. पंजा कुश्ती : अभिषेक कुमार (वैशाली), प्रमोद कुमार (जहानाबाद), सूरज कुमार सिंह (भोजपुर)
41. टग ऑफ वॉर : नितिन राठौर
42. टेंगसूडो : तुषार कुमार मल्हार, आनंद कुमार यादव, विकाश कुमार, शुभम कुमार, सागर कुमार सिंह
43. लॉन्ग कम्योजर: अभ्युदय शरण
44. डॉस कम्योजर : सुश्री बरखा

Read More

Vijay Hazare Trophy: मणिपुर के खिलाफ सकीबुल गनी का ऑलराउंड शो, बिहार की लगातार दूसरी जीत

BCA पटना, 26 दिसंबर 2025: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) प्लेट के तहत जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले गए लिस्ट ए मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को 15 रनों से पराजित करते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 284 रन बनाए, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 269 रन ही बना सकी।

बिहार की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए महरौर ने 83 गेंदों पर 65 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। पियूष कुमार सिंह ने 42 गेंदों पर 24 रन बनाए। मध्यक्रम में आकाश राज ने 71 गेंदों पर 75 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए पारी को मजबूती दी।

विकेटकीपर आयुष लोहारुका ने 27 गेंदों पर 29 रन जोड़े, जबकि कप्तान एस गनी ने 30 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में बिपिन सौरभ ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर रन गति को प्रभावी बनाए। निर्धारित 50 ओवर में बिहार ने 11 अतिरिक्त रनों की मदद से 284 रन का स्कोर खड़ा किया। मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में बिश्वोरजीत और जोटिन फेरोइजाम ने 3-3 विकेट हासिल किए। किशन सिंघा और अजय सिंह को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर टीम की शुरुआत संभली हुई रही। कर्नाजीत वाई ने 76 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि उलेन्याई ख्वाइराकपम ने 78 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इसके बाद जॉनसन ने 51 गेंदों पर 48 रन और प्रियोजीत के ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बनाए रखा। हालांकि बिहार के गेंदबाजों ने मध्य और अंतिम ओवरों में प्रभावी नियंत्रण रखते हुए रनगति पर अंकुश लगाया।

बिहार की गेंदबाजी में हिमांशु तिवारी और कप्तान एस गनी सबसे प्रभावी साबित हुए। हिमांशु तिवारी ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि एस गनी ने 9 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। सुरज कश्यप को 1 विकेट मिला। निर्धारित 50 ओवर में मणिपुर की टीम 9 विकेट पर 269 रन ही बना सकी।

इस तरह बिहार ने 15 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ बिहार टीम का सामूहिक प्रदर्शन प्रभावी रहा, जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलन देखने को मिला। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के तीसरे सेलेक्शन ट्रायल में आए 186 खिलाड़ी

पटना, 26 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के छठे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए तीसरा सेलेक्शन ट्रायल शुक्रवार यानी 26 दिसंबर को हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, फुलवारीशरीफ में आयोजित किया गया।

आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदशेक विजय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में अंडर-15 और अंडर-12 को मिल कर कुल 186 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टीमों का चयन सुमन अग्रवाल, रामभगत, रेहान दास गु्प्ता और आर्यन कुमार के द्वारा किया गया।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि चौथे सेलेक्शन ट्रायल की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी। अब केवल अंडर-15 का सेलेक्शन ट्रायल होगा।

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं

अंडर-12: आशीष कुमार, आदित्य कुमार मिश्रा, दिव्यम राज, मौर्या रंजन, अगस्त्या सिंह, पार्थ देव, अवि नारायण, शशांक शेखर, अर्णव कुमार, आर्यन कुमार, सम्राट सिंह, साहिल राज, उत्कर्ष चौबे, दिव्यांशु कुमार, निखिल कुमार, जिज्ञांशु कुमार, वंश कुमार, अर्णव सागर, हरिओम, अनंत कुमार, आदित्य आनंद।

अंडर-15: अंश राज, अभय सिंह, अर्पित लाल, अर्णव अरविंद, यश राज, आशीष, अंशु कुमार, सागर कुमार, अनुभव कुमार, श्रेयस राज, समर यादव, शिवम कुमार, शिवम कुमार, विनय कुमार, आयुष कुमार झा, प्रभाकर परितोष, हर्ष राज, विपुल कुमार, देवराज, शिवम, नैतिक अर्णव,शिवम कुमार रोशन कुमार पीयूष कुमार आदित्य राज अभिमान कुमार साहिल कुमार तेजस यादव मयंक शर्मा आयुष सिंह केयोन विनायक अमित राज आयुष राज ,साहिल शुभम ,आशीष कुमार, अनमोल तिवारी ,शरद सिंह ,अमन कुमार, स्वजीत ,रवींद्र दक्ष ,संकु कुमार ,आर्यन सिंह ,वैभव विलास दयाल, अनिकेत प्रकाश ,दिवांशु राज ,करण स्वयं राज, हर्षदेव, प्रियांक राज, शिवम कुमार

Read More

डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जीता अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट ट्रॉफी, जल जीवन स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया

पटना- 25 दिसंबर 2025: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप की ट्रॉफी डिजिटल इंडिया थंडर्स ने अपने नाम कर ली। मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जल जीवन स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मान मैच समाप्ति के बाद आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, उमेश सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया।

बड़ी संख्या में खेल एवं सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में सह संयोजक विकास कुमार गोल्डी, संतोष मिश्रा, राजीव रंजन यादव, कंचन, महिला संयोजिका वर्षा पांडे, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, जेपी मेहता, धीरेंद्र सिन्हा, सुमित शर्मा, कंचन शर्मा, ज्योति, डॉ रवि, डॉ अभिराम शर्मा, राजू राय धावक, सौरभ चक्रवर्ती, बिहार अंडर-23 कोच पवन कुमार, प्रकाश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दुर्गेश सिंह, मुकेश पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महिला सशक्तिकरण और खेल को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता – विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा खेल आयोजनों की परंपरा सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार गंभीर है और युवाओं को खेल से जोड़ने का सकारात्मक असर अब दिखने लगा है।

बिहार के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे – श्रेयसी सिंह

खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए बनाई जा रही नीतियों और उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों का सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा फेयर प्ले और स्पोर्ट्समैनशिप बनाए रखनी चाहिए और हार से सीख लेकर अगले मुकाबले की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर मंच और अवसर मिलेंगे।

मैदान में दिखी खेल भावना

समारोह के दौरान खेल मंत्री श्रेयशी सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा खुद मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए। श्रेयशी सिंह ने बॉलिंग की, जबकि विजय सिन्हा बल्लेबाजी करते दिखे। पहली ही गेंद पर श्रेयशी सिंह ने विजय सिन्हा को क्लीन बोल्ड कर दिया, हालांकि गेंद को नो-बॉल करार दिया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने शानदार शॉट खेलकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

फाइनल मुकाबले का पूरा हाल

टॉस जीतकर डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जल जीवन स्ट्राइकर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी थंडर्स की टीम ने लक्ष्य को 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्ट्राइकर्स की ओर से ज्यादा यशिता सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। वहीं डिजिटल की जीत की पटकथा निक्की कुमारी 44 और कप्तान आंट्री ने 41 रन से लिखी। डिजिटल के लिए ममता राय ने 3, लक्ष्मी व अपूर्वा ने 2-2 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर:

जल जीवन स्ट्राइकर्स: 19.5 ओवर में 113 रन पर आलआउट, यशिता सिंह 41, रूचि पाठक 10, गुड़िया 22, सौम्या अखौरी 12, अतिरिक्त 6, ममता राय 3/21, निक्की कुमारी 1/16, लक्ष्मी 2/21, अपूर्वा 2/33, अनुष्कार सिंह 1/21.

डिजिटल इंडिया थंडर्स: 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन, आंद्री नाबाद 41, निक्की 44, अंशिका राज 10, अतिरिक्त 12, सौम्या अखौरी 1/30, नेहा कुमारी 1/22.

व्यक्तिगत पुरस्कार

  • प्लेयर ऑफ द मैच : निक्की कुमारी
  • मैन ऑफ द सीरीज : निक्की कुमार (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
  • बेस्ट नेट्समैन: एंंद्री कुमारी (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
  • बेस्ट बॉलरः अनुष्का कुमारी (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
  • बेस्ट फील्डर : अंजली चौधरी (जन जीवन स्ट्राइकर्स)
  • बेस्ट विकेटकीपर: अंशिका राज (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
  • प्रमोसिंग प्लेयर : आरोही कुमारी (महिला सशक्तिकरण किंग्स)
Read More

छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कल, थंडर्स बनाम स्ट्राइकर्स के बीच खिताबी भिड़ंत

पटना। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में डिजिटल इंडिया थंडर्स और जल जीवन स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच 9 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अब गुरुवार को दोनों टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार सुबह 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि समापन समारोह में बिहार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पहला सेमीफाइनल : डिजिटल इंडिया थंडर्स का दबदबा

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में जनधन योद्धास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन बनाए। जवाब में डिजिटल इंडिया थंडर्स ने निक्की कुमारी के शानदार अर्धशतक और कप्तान आंद्री के नाबाद 28 रन की बदौलत लक्ष्य को 13.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने मुकाबला 9 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए निक्की कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

जनधन योद्धास: 20 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 10, साक्षी सिंह 12, रानी 16, रचना सिंह 14, प्रीति नाबाद 16, अतिरिक्त 10, अनुष्का सिंह 2/11, अपूर्वा 1/13, लक्ष्मी 1/15, निक्की कुमारी 1/25.
डिजिटल इंडिया थंडर: 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 91 रन, एंड्री रानी नाबाद 28, निक्की कुमारी 52, अतिरिक्त 11, हर्षिता मिश्रा 1/8.

दूसरा सेमीफाइनल : यशिता सिंह की ऑलराउंड चमक

चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल में महिला शक्ति सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन बनाए। जवाब में जल जीवन स्ट्राइकर्स की यशिता सिंह ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 48 रन बनाए और टीम को 7.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। स्ट्राइकर्स ने यह मुकाबला भी 9 विकेट से जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। यशिता सिंह को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

महिला शक्ति सुपरकिंग्स: 20 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन, सलोनी 33, अतिरिक्त 19, यशिता सिंह 2/8, नेहा कुमारी 2/23
जल जीवन स्ट्राइकर्स: 7.4 ओवर में एक विकेट पर 76 रन, यशिता सिंह नाबाद 48, अंजली चौधरी 16, रूचि पाठक नाबाद 6, अतिरिक्त 6, दिव्या भारती 1/33.

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.