KRIDA NEWS

बिहार प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह 4 सितम्बर को, वरीय क्रिकेट प्रशिक्षक एम एस प्रसाद, पवन कुमार, ईशान किशन एवं अभिनव कुमार को बिहार गौरव सम्मान

पटना 02 सितंबर 2023: बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से 4 सितम्बर को प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन अटल सभागार में किया गया है। इस सम्मान समारोह में बिहार के 43 खेलों के 160 खिलाड़ियों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय शूटर और विधायक श्रेयसी सिंह सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर वैसे खिलाड़ी भी सम्मानित किये जायेंगे जिन्होंने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन किया है उन्हें बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने बताया कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह में वरीय क्रिकेट प्रशिक्षक और अधिकारी एम एस प्रसाद, पवन कुमार, क्रिकेट खिलाड़ी ईशान किशन और एनआईएस कोच अभिनव कुमार सिंह को बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सतीश राजू ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के 160 खिलाड़ी सम्मानित होंगे जिन्होंने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है।

सतीश राजू ने कहा की कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, मुख्यअतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और सम्मानित अतिथि होंगी भाजपा विधायक और अन्तर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह। खेलों में सॉफ्टबॉल, कराटे, महिला व पुरूष क्रिकेट, स्विमिंग, बॉक्सिंग जैसे प्रमुख खेलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए सतीश राजू ने कहा कि 4 सितम्बर को अपराह्न 02 बजे से भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कीजायेगी। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतू धीरेन्द्र सिन्हा को संयोजक, राजीव रंजन यादव तथा समृद्ध वर्मा को सह संयोजक एवं विकास सिंह को वयवस्था प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैः

सूर्या भारद्वाज को नायब स्पोर्ट्स ने क्रिकेट किट किया स्पॉन्सर, बिहार की ओर से अंडर-19 और सीनियर वर्ग में कर चुकी है राज्य का प्रतिनिधित्व

बिहार गौरव सम्मान
श्री अधिकारी एम. एम. प्रसाद जी (वरीय प्रशिक्षक (क्रिकेट))
श्री प्रणव पाण्डेय जी एवं सुचित्रा पाण्डेय (ईशान किशन)
श्री पवन कुमार जी (कोच एवं प्रशिक्षक क्रिकेट)
श्री अभिनव कुमार सिंह (एन. आई. एस. कोच (कबड्डी)

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची – 2023
2. दिव्यांग खिलाड़ी : साक्षी (बैडमिंटन), पारसमाणी (स्विमिंग), प्रताप (स्विमिंग), रामनिवास (फुटबॉल),
तारा मधुर (रोलर स्केटिंग)
03. हॉकी : आयुषी कुमारी, मोहम्मद दानिश
4. महिला क्रिकेट : स्वर्णिमा चक्रवर्ती, याशिता सिंह, शिल्पी सेन, शिखा सिंह, अन्नू कुमारी, सौम्या अखौरी, सोनी कुमारी (वैशाली), काजल कुमारी (दरभंगा)
05. महिला फुटबॉल : खुशबु कुमारी, गुड़िया कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुभी कुमारी, बेबी कुमारी, शिल्पा कुमारी, नीतू कुमारी,
06. आर्चरी : अपर्णा कुमारी, रानी कुमारी, ज्योति कुमारी
07. बास्केटबॉल : अंकित राज, जागृति राज, स्नेहा मिश्रा
08. सॉफ्टबॉल : सियुली कुमारी रंजन, हर्ष वर्धन, पूजा कुमारी, वर्षा सागर
09. बेसबॉल : शुशांत शेखर, प्रमोद कुमार, रिषा कुमारी, आरोही राज, मोनू कुमार
10. कराटे : दिव्या कुमारी, अहाना कुमारी, कौतिक राज, अनिका कुमारी, गार्गी त्रिपाठी, अंकित कुमार
11. हैंडबॉल : विक्की कुमार, प्रियंका कुमारी, स्नेहा सिंह राजपूत
12. गटखा : अंकिता कुमारी, सृष्टि कुमारी, मुकुल कुमार, कन्हैया झा, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी, प्राची कुमारी, गोरख कुमार
13. वॉलीबॉल : सोनल कुमारी, शिल्पी कुमारी, ऋद्धि प्रिया, सौरव, अमन रजक
14. बेसबॉल सॉफ्टबॉल : नीलमणि कुमारी, रश्मि कुमारी
15. लाठी : ओम केशव सिंह कीर्ति, रौशन राज, संजना भारती, सुमन कुमारी, चाँदनी कुमारी, विकास कुमार,
16. जुडो : वैष्णवी कुमारी, अंकेश कुमारी, प्रियंका कुमारी
17. रोलर स्केटिंग : अनन्या कश्यप
18. स्विमिंग : माही स्वेतराज, खुशी कश्यप, अंकित कुमार, ज्ञान गुंजन
19. बॉक्सिंग : अमरजीत आनंद, आयुष राज, साक्षी लोचन, रिमझिम कुमारी
20. बैडमिंटन : तन्वी आर्या, सुलेखा कुमारी, अमन कुमार, सत्यम कुमार
21. टायक्वोंडो : खुशदिल सिंह, अंकित आर्यन, अमीषा पटेल, अभिनव आनंद, सोनम कुमारी बसकी, अमन कुमार, शाहबाज अली, कुमारी संध्या, अभिराज नायक, सौम्या सिन्हा
22. सेपक थ्रू : आरती कुमारी, सनी कुमार, जयवीर सिंह
23. थ्रो बॉल : ज्योति कुमारी, निशांत कुमार
24. फ्लाइंग किक : ज्योति कुमारी, साहिल कुमार, हैप्पी कुमार, अंकिता कुमारी
25. पॉवर लिफ्टिंग : सुधा कुमारी, विकास कुमार
26. स्ट्रेय लिफ्टिंग : ऋषिका राज
27. रग्बी : सुधांशु रंजन, वैष्णवी
28. सॉफ्ट टेनिस : शंकर कुमार, योगिता कुमारी, संजय कुमार
29. बॉल बैडमिंटन : रणबीर कुमार, अनाहिता सिंह
30. टेबल टेनिस : माही गुप्ता, साकेत दास, उज्जवल आनंद
31. कब्बडी : विशाल कुमार, संदीप कुमार, निक्की कुमारी, अंजनी कुमार, आर्यन कुमार, विनय कुमार
32. ड्रैगन बोट : सोनू कुमार वर्मा, दीपक कुमार, नीलू कुमारी
33. स्काय (Sqay) : अंकुश कुमार सिंह , सक्षम सुजीत पाण्डेय, अभिषेक कुमार
34. क्रिकेट (पुरुष) : वरुण राज, मनीष कुमार राय, ऋषभ भरद्वाज, हर्ष राज
35. योंगमुडो : रमता वर्मा, गौरव कुमार, अदनान सउद
36. अर्निश : अनिकेत राज, आशुतोष कुमार, आदर्श राज
37. चेस : कुमार सृजन, पीयूष कुमार मिश्रा, रूद्र नारायण राय, जगत कुमार, देवराज
38. पैरा एथलेटिक्स लॉन्ग जम्प : अभ्युदय शरण
39. पेनचाक सिलाट : सौरव कुमार
40. पंजा कुश्ती : अभिषेक कुमार (वैशाली), प्रमोद कुमार (जहानाबाद), सूरज कुमार सिंह (भोजपुर)
41. टग ऑफ वॉर : नितिन राठौर
42. टेंगसूडो : तुषार कुमार मल्हार, आनंद कुमार यादव, विकाश कुमार, शुभम कुमार, सागर कुमार सिंह
43. लॉन्ग कम्योजर: अभ्युदय शरण
44. डॉस कम्योजर : सुश्री बरखा

Read More

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने स्टार स्ट्राइकर्स को 3-0 से हराकर जीती सीरीज, अमन शर्मा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

पटना: खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी (KTCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार स्ट्राइकर्स को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में KTCA के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और विकेटकीपिंग तीनों विभागों में शानदार तालमेल दिखाया, जिससे टीम को हर मुकाबले में जीत हासिल हुई।

पहले मुकाबले में अमन शर्मा का ऑलराउंड शो

श्रृंखला का पहला मैच KTCA के लिए एकतरफा साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए KTCA ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट पर 295 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्टार स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 195 रन पर सिमट गई। इस मैच में अमन शर्मा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 57 रन बनाए और 4 विकेट झटके, जिससे टीम को मजबूत जीत मिली।

दूसरा मुकाबला में प्रवीण सिन्हा की बेहतरीन गेंदबाज़ी

दूसरे मैच में स्टार स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम 33.4 ओवरों में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में KTCA ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.4 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो रहे प्रवीण कुमार सिन्हा, जिन्होंने 30 रन बनाए और 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उनका अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन स्टार स्ट्राइकर्स की पारी की रीढ़ तोड़ने वाला साबित हुआ।

तीसरे मुकाबले में भी KTCA विजयी

तीसरे और अंतिम मुकाबले में KTCA की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई और टीम 31 ओवरों में 136 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में स्टार स्ट्राइकर्स की टीम भी 134 रन तक ही पहुंच सकी (34.3 ओवर) और रोमांचक मुकाबला 3 रन से KTCA के नाम हो गया। इस मैच में स्टार स्ट्राइकर्स के गेंदबाज़ निर्भय कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी। हालांकि, इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार विजेता (Series Awards)

  • मैन ऑफ द सीरीज: अमन शर्मा (कुल 100 रन और 6 विकेट)
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: आकाश कुमार (कुल 101 रन)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: प्रवीण कुमार सिन्हा (कुल 9 विकेट)
  • सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: शुभम कुमार (8 कैच और 4 स्टंपिंग)

KTCA के कोच और आयोजकों ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और दबाव में खेलने की सीख देती हैं। KTCA के खिलाड़ी न सिर्फ शारीरिक रूप से मजबूत दिखे, बल्कि मानसिक रूप से भी मैदान पर पूरी तरह तैयार नज़र आए।

Read More

Bihar Divyang A टीम ने जीता दिव्यांग टी20 कप का खिताब, सिवान को रोमांचक मुकाबले में हराया

पटना: सिवान ने राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में खेले गए दिव्यांग टी20 कप के फाइनल में बिहार दिव्यांग ए टीम ने सिवान को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन की ए टीम ने जीत हासिल की। सिवान की टीम ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

बिहार दिव्यांग ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए। सिवान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैलेश कुमार बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद दीपक कुमार 7 रन बनाकर चलते बने। अखिलेश कुमार ने 29 और धर्मेंद्र शाह ने 41 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। वहीं अतिरिक्त के रूप में 34 रन बने। बिहार ए टीम के लिए अमन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा अमित कुमार ने 2, अजय ने 1, रंजन ने 1 और चंदन ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार दिव्ंयाग ए की टीम ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। हालांकि बिहार ए टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। धर्मेंद्र कुमार 3 रन बनाकर आउट हो गए। संतोष ने एक छोर संभाले रखा। उशके बाद रंजन भी तुरंत ही 1 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अजय और संतोष के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। संतोष 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजय कुमार ने नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। अंत में चंदन ने अजय का साथ दिया और 14 गेंदों में 24 रन बनाकर खिताब को अपने नाम किया। सिवान के लिए धर्मेंद्र शाह ने 1, संजूर ने 1 और संदीप ने एक विकेट चटकाए।

एसोसिएशन के सचिव ने क्या कहा?

मैच के समापन के बाद बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, मेहनत और जुनून का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को न सिर्फ राज्य स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया जाए। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें वे सभी सुविधाएं मिले, जिनके वे वास्तविक हकदार हैं।

हम आने वाले समय में एक बड़े राज्य स्तरीय और फिर राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग टूर्नामेंट की योजना बना रहे हैं, जिसमें बिहार के खिलाड़ी भाग ले सकें। हम लगातार जिलों में जाकर प्रतिभा की पहचान कर रहे हैं और उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं। सिवान की टीम ने इस टूर्नामेंट में जो समर्पण और खेल भावना दिखाई, वह सराहनीय है। इस जिले ने बिहार दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई है।

Read More

आर्मी पब्लिक स्कूल ने पटना जिला स्तरीय अंडर-15 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में जीता खिताब

पटना: खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित पटना जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल, पटना ने डॉन बॉस्को एकेडमी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल, पटना की टीम 4 से 8 अगस्त तक नालंदा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-15 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में पटना जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

यह मुकाबला पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में खेला गया। फाइनल में लाल जर्सी में उतरी आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी गोल पोस्ट पर लगातार दबाव बनाए रखा। मैच के 11वें मिनट में आर्मी पब्लिक स्कूल के आशुतोष ने शानदार गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

इसके बाद, 30वें मिनट में एक बार फिर आशुतोष ने विपक्षी डिफेंस को छकाते हुए अपना दूसरा और टीम के लिए महत्वपूर्ण गोल किया। वहीं, मुहम्मद आबिद ने सुजीत के पास पर तीसरा गोल कर स्कोर को 3-0 कर दिया। डॉन बॉस्को एकेडमी की ओर से एकमात्र गोल देव आर्यन वत्स ने 43वें मिनट में किया, जिससे मुकाबला 3-1 के स्कोर पर समाप्त हुआ।

इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में डॉन बॉस्को एकेडमी ने लिट्रा वैली स्कूल को टाई ब्रेकर में 4-3 से हराया था, जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल ने डॉन बॉस्को एकेडमी को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

उद्घाटन एवं सम्मान समारोह

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर श्री किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, मो. अफजल, मो. अमीरउद्दीन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका शशि कुमार सुमन, सूरज कुमार, अभिमन्यु कुमार एवं सुधांशु रंजन ने निभाई।

अंडर-17 वर्ग की भागीदारी

प्रतियोगिता के बालक अंडर-17 वर्ग में माउंट लिट्रा जी स्कूल, बाढ़ तथा बालिका अंडर-17 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल, पटना की टीमों ने भाग लिया। दोनों ही टीमें 4 से 9 अगस्त तक बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में पटना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अक्षित दोहरे शतक से चूके, पॉयनियर सीसी, लक्ष्य इंजीटेक, वाईएसी राजेंद्रनगर और एवरग्रीन विजयी

पटना: पॉयनियर सीसी के अक्षित सिंह तोमर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में दोहरा शतक बनाने से चूक गए। अक्षित सिंह तोमर के शानदार 195 रन की पारी की बदौलत पॉयनियर सीसी ने पीरमुहानी सीसी पर 8 विकेट की जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में लक्ष्य इंजीटेक, वाईएसी राजेंद्रनगर और एवरग्रीन सीसी ने जीत हासिल की। लक्ष्य इंजीटेक ने ट्रैम्फेंट सीसी को नौ विकेट, वाईएसी राजेंद्रनगर ने हरक्यूलस सीसी को 155 रन और एवरग्रीन सीसी ने सिविल ऑडिट को 65 रन से पराजित किया।

सिग्मा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए पीरमुहानी सीसी ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाये। तेजस कुमार गौतम ने 30, अनुज कुमार ने 32, रौनक कुमार ने 38, अमित कुमार ने नाबाद 31 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 82 रन बने। जवाब में पॉयनियर सीसी ने अक्षित सिंह तोमर की धांसू बैटिंग की बदौलत 33.5 ओवर में दो विकेट पर 303 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अक्षित ने 129 गेंद में 28 चौका व 11 छक्का के सहारे नाबाद 195 रन की पारी खेली। अक्षित सिंह तोमर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– पीरमुहानी सीसी : 35 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन, तेजस कुमार गौतम 30, अनूज कुमार 32, रौनक कुमार 38, सुधाकर कोहली 24, सन्नी सिंह 28, आरुष पटेल नाबाद 26, अमित नाबाद 31, हर्ष राज 2/32, अक्षित सिंए तोमर 1/41, प्रांजल 1/72। पॉयनियर सीसी : 33.5 ओवर में दो विकेट पर 303 रन, अनिकेत मिश्रा 25, अक्षित सिंह तोमर नाबाद 195, अर्णव 43, अतिरिक्त 34, सत्यजीत 1/48

मंगलतालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए एवरग्रीन सीसी ने 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाये। पृथ्वी ने 91 रन की पारी खेली। जवाब में सिविल ऑडिट की टीम 21.5 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के कृष कश्यप (5 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– एवरग्रीन सीसी : 29.5 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट, पृथ्वी 91, जसप्रीत सिंह 15, आदित्य नाबाद 29, अतिरिक्त 20, आदर्श 1/24, महरुफ 1/22, हिमांशु कुमार 1/21, अमीष शाश्वत 1/28, आर्यन राज 5/30। सिविल ऑडिट : 21.5 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट, श्रेयांश कुमार 24, अमीस शाश्वत 12, आर्यन राज नाबाद 22, आदर्श 21, अतिरिक्त 23, शहनवाज 3/29, कृष कश्यप 5/13, प्रिंस कुमार 1/15, पृथ्वी 1/15

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी राजेंद्रनगर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 28 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाये। जवाब में हरक्यूलस सीसी की टीम 12.5 ओवर में 8 विकेट पर 39 रन ही बना सकी। विजेता टीम के प्रतीक सिन्हा (19 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर– वाईएसी राजेंद्रनगर : 28 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन, प्रिंस कुमार 24, आदित्य राज 51, युवराज 29, अभिषेक यादव 23,प्रतीक सिन्हा नाबाद 19, अतिरिक्त 36, आयुष 1/24, संकु कुमार 2/40, अमृत राज 1/36, ओसामा 1/32। हरक्यूलस सीसी : 12.5 ओवर में 8 विकेट पर 39 रन, ओसामा 23, अभिषेक राज 1/16, पुष्कर 2/10, ओम प्रकाश 2/5, प्रतीक सिन्हा 3/7

जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में लक्ष्य इंजीटेक ने टॉस जीता और ट्रैम्फेंट सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। ट्रैम्फेंट सीसी की टीम 26.4 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य इंजीटेक ने 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 59 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मनीष मणि (2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर– ट्रैम्फैंट सीसी- 26.4 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट, श्रेयसकांत सिंह 13, रिशु 11, अतिरिक्त 14, प्रिंस कुमार 2/17, शुभम प्रजापति 2/12, प्रियांशु 2/7, मनीष मणि 2/16, विवेक कुशवाहा 1/3। लक्ष्य इंजीटेक : 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 59 रन, शशांक 18, मोहम्मद शाहिद नाबाद 19, मयंक 1/12

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.