पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के खिलाफ सचिव अमित कुमार की अर्जी को बीसीसीआई के चुनाव पदाधिकारी ने खारिज कर दी है। बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है उसमें अमित कुमार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का पूर्व सचिव बताया गया है।
अमित कुमार ने विभिन्न साक्ष्यों को ईमेल करते हुए कहा था कि राकेश कुमार तिवारी को बीसीसीआई के चुनाव में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि में नहीं हिस्सा लेने दिया जाए। यह शिकायत ईमेल के जरिए 14 सितंबर को भेजी गई थी। बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि लगाए गए आरोप के आलोक में अमित कुमार द्वार सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स नहीं उपलब्ध कराये गए इसीलिए उनकी अर्जी को खारिज की जाती है।
चुनाव अधिकारी ने लिखा है कि राकेश कुमार तिवारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि में हिस्सा लेने की पूर्ण अर्हता रखते हैं और उनके नाम को 25 सितंबर को होने वाले बीसीसीआई के चुनाव की मतदाता सूची में जोड़ा जाता है।
इस पत्र के बाद यह साफ हो जाता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के लोकपाल नवल किशोर सिंह अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बनाम अमित कुमार के केस में अमित कुमार को बर्खास्त करने के मामले को बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी ने भी सही माना है।