पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने अंडर-19 बालक वर्ग टीम के सेलेक्शन ट्रायल की तिथि की घोषणा कर दी है। सेलेक्शन ट्रायल अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किए जाएंगे। सेलेक्शन ट्रायल में वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने अंडर-19 टूर्नामेंट में खेला हो या वो किसी जोन के हिस्सा रहे हो।
19 और 20 सितंबर को रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन, रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा जोन, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन और रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन के प्लेयर हिस्सा लेंगे। 21 और 22 सितंबर को होने वाले सेलेक्शन ट्रायल में रेस्ट ऑफ सीमांचल जोन, रेस्ट ऑफ अंगिका जोन, रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन और रेस्ट ऑफ मगध जोन के प्लेयर हिस्सा लेंगे। 23 सितंबर को सभी आठ जोनों की चैंपियन टीमों के खिलाड़ी भागे लेंगे।
खिलाड़ियों को रहने और खाने समेत अन्य व्यवस्था खुद करनी होगी। खिलाड़ी अपने साथ डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, पिछले 3 वर्षों की मार्कशीट, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, रद्द किया गया चेक, पते का प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (2) लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए ए के चंदन, मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशंस से मोबाइल नंबर 9247924151 पर संपर्क करें।