पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कल होने वाली चुनाव के संबंध में पटना हाई कोर्ट के वाद संख्या C.W.J.C. 18426/2022 आनंद जी, सारण बनाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन वाद में प्राप्त निर्देश के बाद माननीय लोकपाल श्री पारसनाथ राय की अदालत में वाद संख्या 22/2022 में सुनवाई के बाद आज 14.09.23 को माननीय लोकपाल और नैतिक पदाधिकारी श्री पारसनाथ राय ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पदाधिकारी डॉ एम मुदस्सर को इस वाद की सुनवाई पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से कल दिनांक 15/09/2023 को होने वाले चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने का आदेश दिया है।
साथ हीं साथ एक और अन्य वाद में माननीय लोकपाल श्री पारसनाथ राय ने एक अन्य वाद संख्या 06/2023 कंचन कुमार सचिव जहानाबाद जिला बनाम इलेक्टरल ऑफीसर बीसीए एवं अन्य में भी चुनाव पदाधिकारी डॉ एम. मुदस्सर को वाद के निपटारे तक किसी तरह के चुनाव कार्य के संचालन पर रोक लगा दिया है।
माननीय लोकपाल ने अपने आदेश में कहा है कि इस आदेश की प्रति ईमेल के माध्यम से चुनाव पदाधिकारी डॉ मुदस्सर, आईजी रजिस्ट्रेशन, बिहार सरकार, एसएसपी पटना और जिला पदाधिकारी, पटना उपलब्ध कराया जाए तथा इन सभी पदाधिकारियों को दिनांक 15/09/2023 के चुनाव में किसी तरह के सहयोग नहीं करने का निर्देश भी दिया है। उक्त जानकारी की सूचना बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बीसीए लोकपाल सह नैतिक पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के आलोक में दिया है।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


