Asia Cup 2023 का खिताब भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया। भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज से 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। फाइनल में जीत के साथ भारतीय टीम 8वीं बार एशिया कप के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका की टीम को ध्वस्त कर दिया और श्रीलंका सभी विकेट खोकर 50 रन ही बना सकी। 51 रनों के लक्ष्य का शुभमन गिल और ईशान किशन ने आसानी से पीछा किया और भारत को 10 विकेट से 263 गेंदों पहले वनडे की सबसे बड़ी जीत दिला डाली।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन शनाका का यह फैसला पूरी तरह से भारतीय टीम के हक में गया और सिराज की तूफानी गेंदबाजी के कारण श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा को आउट करके पहली सफलता दिलाई। उसके बाद सिराज ने मोर्चा संभाला और चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाए। उसके बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के भी विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए।
एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए । वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की ।
गिल और ईशान ने ही दिला डाली जीत
श्रीलंका के सामने 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा नहीं आए। उन्होंने अपनी जगह ईशान किशन को मौका दिया। ईशान और गिल की जोड़ी ने श्रीलंका के छोटे 51 रनों के लक्ष्य के आगे दमदार शुरुआत करे हुए भारत को 6.1 ओवर यानि 263 गेंद पहले जीत दिला डाली। भारत के लिए गिल 23 रन तो ईशान किशन 27 रन बनाकर नाबद रहे। जबकि श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।