Asia Cup 2023: भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। श्रीलंका को 41 रनों से हराकर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। विश्व कप से पहले भारतीय टीम का फॉर्म में आना अच्छी खबर है। श्रीलंका को 13 मैचों के बाद यह पहली हार मिली है। भारतीय टीम ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर रिकॉर्ड जीत हासिल की थी।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके लगते रहे। श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे (40 रन पर पांच विकेट) और चरिथ असलंका (18 रन पर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच में मंगलवार को यहां भारतीय टीम को 49.1 ओवर में 213 रन पर आउट कर दिया।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंद में 53 रन बनाए। शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद वेल्लालागे ने विराट कोहली को 3 रन के निजी स्कोर पर और रोहित शर्मा को 53 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया। वेल्लालागे ने अपने शुरुआती तीन ओवर में तीन बड़े विकेट अपने नाम किए।
उसके बाद केएल राहुल और ईशान किशन ने चौथे विकेट के लिए 89 गेंद में 63 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन वेल्लालागे ने राहुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद असलंका ने 33 के निजी स्कोर पर ईशान को चलता किया। उसके बाद अक्षर पटेल (26) ने मोहम्मद सिराज (नाबाद पांच) के साथ आखिरी विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी कर टीम को 213 रन तक पहुंचाया।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को शुरुआती झटके बुमराह ने दिया। पहले 10 ओवर में श्रीलंका ने अपने 3 प्रमुख बल्लेबाज को खो दिया। 99 रनों पर श्रीलंका ने 6 विकेट गंवा दिए। उसके बाद धनंजय डी सिल्वा और वल्लालागे ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने नाबाद 42, धनंजय डी सिल्वा ने 41 रन बनाए। श्रीलंका ने 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, बुमराह ने 2, जडेजा ने 2, सिराज ने 1 और हार्दिक ने 1 विकेट चटकाए। इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई।