पटना 22 अगस्त- सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 21वीं सब जूनियर बालक-बालिका साफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन सोनपुर सारण में होने जा रहा है। इसकी जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी। एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से होने जा रही है। इसमें बिहार के 18 जिलों की टीमें प्रतिभाग करेगी। चैंपियनशिप के सभी मैच एसोसिएशन के द्वारा पास आउट हुए रेफरी व अंपायर के देखरेख में संपन्न होगी।
वहीं उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप काफी लंबे अंतराल के बाद पुन: शुरू किया गया है। इसकी मुख्य वजह बिहार में सॉफ्टबॉल का तेजी से विकास होना है। विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी सब जूनियर बालक-बालिका नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम का चयन किया जाएगा।
ALPHA Sports Academy में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के टिप्स दिए, देखें VIDEO
चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सारण के सचिव उदय कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सॉफ्टबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार ने इस आयोजन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो इसके आयोजन में अपना सहयोग देगी। कमेटी में रामप्रवेश वैशाली, विपिन कुमार भोजपुर व अजय पटेल खगडिया को शामिल किया गया है। वहीं संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने बताया कि सब जूनियर बालक-बालिका चैंपियनशिप को सफल संचालन की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव रूपक कुमार सौंपी गई है।


बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।


