पटना: 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बिहार राज्य खेल प्रधिकरण (पटना) द्वारा एक दिवसीय महिला प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच बिहार राज्य खेल प्रधिकरण महिला फुटबॉल टीम एवं बिहार महिला फुटबॉल एकादश के बीच होगा।
मैच संघ्या 4:30 बजे से पाटलिपुत्रा खेल परिसर कंकड़बाग पटना में आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के निदेशक-सह-सचिव पंकज कुमार राज ने दी। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए “दिल से खेलो, मिल के जीतो” का नारा भी दिया।
Asian Champions Trophy का खिताब जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम को हुआ फायदा, FIH की रैंकिंग में भारतीय टीम ने लगाई छलांग
उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में का उद्धाटन मुख्य अतिथि पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के महानिदेशक विनय कुमार द्वारा किया जाएगा। अंत में खिलाड़ियों को सम्मानित भी मुख्य अतिथि विनय कुमार के द्वारा ही किया जाएगा। वह अपनी मौजूदगी से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे। इस मैच के लिए मुकेश रंजन श्रीवास्तव को संयोजक बनाया गया है।
निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने कहा कि इस पावन अवसर पर बेटियों को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य खेल प्रधिकरण द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बिहार की बेटियां खेलते दिखेंगी। बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के द्वारा अब तरह-तरह के खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेटियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है और बिहार का नाम रौशन कर रही है।