पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने मेगामाइंड को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में ऐ.के क्रिकेट एकेडमी ने गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को 92 रनों से हराया।
आज खेले गए पहले मुकाबले में उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेगामाइंड की टीम को 69 रनों पर समेट दिया। मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी के लिए तुषार ने 13, सन्नी ने 16 और इरफान ने 11 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। लक्ष्य ने 3, अंकित ने 2, हर्ष ने 2 और राज ने 1 विकेट चटकाए। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। अनिकेत ने 32, यश ने 15 और मयंक ने 14 रन बनाए। मेगामाइंड के लिए आकाश ने 1 विकेट चटकाए।
वहीं दूसरे मुकाबले में गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐ.के क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ऐ.के क्रिकेट एकेडमी के लिए अगस्त्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उसके अलावा शुभम दुबे ने 41 और आदित्य शिवम ने 14 रन बनाए। गुरुकुल के लिए पार्थ ने 3, सोनू ने 2, प्रभाकर ने 1 और अभिजीत ने 1 विकेट चटकाए।
Puneet Bisht ने क्रिकेट से लिया संन्यास, टी20 में 17 छक्के जड़कर रचा था इतिहास, ऐसा करने वाले बने थे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी 109 रन ही बना सकी। जिसमें अभिजीत ने 50, सोनू ने 21 रन बनाए। ऐ.के क्रिकेट एकेडमी ने शुभम दुबे ने 2 और अमित ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। ऐ.के क्रिकेट एकेडमी ने इस मुकाबले को 92 रनों से जीत लिया।
उत्पल क्रिकेट एकेडमी के लक्ष्य को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं ऐ.के क्रिकेट एकेडमी के अगस्त्य को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर संजीव जी के द्वारा दिया गया।