पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में जहानाबाद क्रिकेट एकेडमी ने हाजीपुर को 9 विकेटों से करारी शिकस्त दी।
हाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन जहानाबाद के गेंदबाजों ने हाजीपुर के इस फैसले को गलत साबित करते हुए पूरी टीम को 57 रनों पर ऑल आउट कर दिया। हाजीपुर के लिए शुभम ने 13 और दीपक ने 11 रन बनाए। हाजीपुर के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। जहानाबाद क्रिकेट एकेडमी के लिए अनुराग ने 2, सन्नी ने 2, पीयूष ने 2, मोनू ने 1 और आयूष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जहानाबाद की टीम मात्र 4 ओवर मे ही मुकाबले को जीत लिया। जहानाबाद के लिए मोनू ने 28, अंकुर ने 11 और सन्नी ने 9 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। हाजीपुर ने लिए सोनू ने 1 विकेट चटकाए। मोनू को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


