भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का वेस्टइंडीज का दौरा अब तक शानदार रहा है। ईशान किशन ने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। उसके बाद तीन वनडे में लगातार तीन अर्धशतकीय पारियां खेली। उन्होंने तीन मैचों में 184 रन बनाए। तीसरे वनडे के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ कि आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान ईशान का मजाक उड़ाने की कोशिश की, जिस पर ईशान ने उसी समय आकाश चोपड़ा को जवाब दे दिया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
तीसरे वनडे के दौरान ईशान किशन ने स्टंपिंग करने का प्रयास किया, लेकिन वेस्टइंडीज के बैटर का पांव क्रीज का अंदर ही था। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया। रिप्ले के दौरान कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर पर तंज कसते हुए कि ईशान किशन भी रांची से आते हैं लेकिन उनका नाम एमएस धोनी हैं। इस बीच ईशान किशन का जवाब सुनकर उनके साथ कमेंट्री कर रहे आरपी सिंह और निखिल चोपड़ा हंसने लगे।
We love you, Ishan ???? @JioCinema #WIvsIND #CricketTwitter pic.twitter.com/UnzHz1pth1
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 1, 2023
आकाश चोपड़ा ने ऑन एयर कहा, ‘बहुत रेयर होता है कि आप स्टंपिंग या रन आउट के लिए रिव्यू करें। पर मुझे बल्लेबाज का पैर जमीन पर दिख रहा है। देखिए आप आते रांची से हैं किशन, लेकिन आपका नाम महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं। आकाश चोपड़ा के इतना कहने के बाद स्टंप माइक पर ईशान किशन कहते हैं हां फिर ठीक है।’
आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन स्टंप माइक की आवाज सुनते ही कहा, ईशान ने जवाब भी दिया है। देखो कितना अच्छा है ईशान। इस पूरे घटना की वीडियो आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।