बिहार: एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन नेपाल में किया जा रहा है। नेपाल के काठमांडू में 19-20 अगस्त के होने वाले एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में बिहार के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
टीम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर पूरे देश से 32 खिलाड़ियों को केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, ओडिशा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह प्रशिक्षण शिविर 30 जुलाई से 15 अगस्त तक चला फिर 12 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिला।
टीम इस प्रकार है–
गणेश मांझी (कैप्टन), अशोक हंसदा, आशीष सांबर, मंगल सोरेन (ओडिशा), मोनू कुमार, अनुज कुमार (दिल्ली), हर्ष राज, विद्यानंद कुमार (बिहार), अर्जुन महतो( पश्चिम बंगाल), विनय कुमार (कर्नाटक) , राज कुमार (राजस्थान), तेजस पाटिल (महाराष्ट्र)।
टीम के साथ यात्रा करने वाले कोचों और तकनीकी कर्मचारियों में जुआंद्रे नौडे (मुख्य कोच), विकास खत्री (सहायक कोच और वर्तमान भारत 15 के रग्बी कप्तान), अब्दुल वहीदखान (फिजियोथेरेपिस्ट) और सोरोजीत घोष (महाप्रबंधक – उच्च प्रदर्शन, भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ) शामिल हैं।
भारतीय टीम में बिहार के दोनों खिलाड़ी (हर्ष राज और विद्यानंद कुमार) के चयन पर माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री जितेन्द्र राय, अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार माननीय श्री संजय प्रकाश मायूख, महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण श्री रविन्द्रण शंकरण, निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण श्री पंकज राज, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार सचिव श्री पंकज कुमार ज्योति ने शुभकामनाएं दिए।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


