गौतम बुद्ध फुटबॉल एकेडमी द्वारा ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। बोधगया के कालचक्र ग्राउंड पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें उन्हें फुटबॉल से जुड़ी तकनीक के बारे में बताया जाता है।
गौतम बुद्ध फुटबॉल एकेडमी के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें यह एकेडमी गांव के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें जूनियर इंडिया स्कूल गेम्स, सब जूनियर स्तर के गेम्स, राज्य स्तर के टूर्नामेंट एवं जूनियर राष्ट्रीय स्तर के खेलों तक पहुंचाने में मदद करती है।
यह एकेडमी खिलाड़ियों को फुटबॉल के गुर सीखाकर उन्हें आगे के लेवल के लिए तैयार करती है। खेल से खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानिसक रूप से कोई तनाव नहीं होता है। खेल से स्वस्थ भी अच्छा रहता है तथा फिटनेस भी बनी रहती है। जिससे खिलाड़ी आगे चलकर अपना मुकाम पा सके। ग्रामीण खिलाड़ियों के मदद के लिए इस नई खोज के आयोजन के तहत इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।