पटना: 15 अगस्त 2023 को 76वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बिहार राज्य खेल प्रधिकरण (पटना) द्वारा एक दिवसीय महिला प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच बिहार राज्य खेल प्रधिकरण महिला फुटबॉल टीम एवं बिहार महिला फुटबॉल एकादश के बीच होगा।
मैच संघ्या 4:30 बजे से पाटलिपुत्रा खेल परिसर कंकड़बाग पटना में आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के निदेशक-सह-सचिव पंकज कुमार राज ने दी।
निदेशक सह सचिव ने कहा कि इस पावन अवसर पर बेटियों को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य खेल प्रधिकरण द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बिहार की बेटियां खेलते दिखेंगी। बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के द्वारा अब तरह-तरह के खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बेटियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है और बिहार का नाम रौशन कर रही है।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


