KRIDA NEWS

धनबाद क्रिकेट संघ ने ट्रेनिंग कैंप के लिए 47 महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, पुरुष अंडर-19 क्रिकेटरों की सूची भी की गई जारी

धनबाद  : धनबाद क्रिकेट संघ की ओर से एक सितंबर से शुरू हो रहे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए महिला खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। शिविर का आयोजन जियलगोरा स्टेडियम में किया गया है। संघ के महासचिव ने बताया कि महिलाओं के लिए अंडर-15, अंडर-19 एवं सीनियर वर्ग में कुल 47 क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है। वहीं पुरुषों के अंडर-19 वर्ग में 35 खिलाड़ियों को शिविर के लिए आमंत्रित किया गया है। शिविर में बिहार टीम के पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय रंजन क्रिकेट की बारीकियां बताएंगे।

पुरुष अंडर-19: अभिषेक कुमार, मुजम्मिल हुसैन, रौशन यादव, समीप आर्यन, श्लोक झा, सन्नी कुमार समद, जीशान हुसैन, अनुराग सिंह सेंगर, आर्यन पटेल, चंदन शर्मा, कार्तिकेय मिश्रा, निवास कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, राहुल मिश्रा, राजेश कुमार, राजवीर सिंह, रोविन मंडल, सुदीप शर्मा, सुनील कुमार मोहली, अक्षत गोयल, आर्यन सिंह, कृत कमल सिंह, सौम्य राज, सुतीर्थ पाल, फरदीन शाही, मो. होदा, विशाल कुमार महतो, जीशान अख्तर, श्रेयांश रोनित, अमन कुमार, अंकित कुमार, आदित्य प्रताप सिंह, भागवत भारद्वाज, आशीष कुमार एवं आदित्य सिंह।

धनबाद क्रिकेट संघ ने ट्रेनिंग कैंप के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की

महिला अंडर-19 : अनंदिता किशोर, अंजली सोरेन, अंकिता कुमारी मौर्या, अर्पिता लायक, आयशा अली, बबली कुमारी, दिक्षिता प्रसाद, हनी कुमारी, कनिका सरकार, नेहा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, ऋतु चौहान, सविता कुमारी, सीमा हेम्ब्रम, सिमरन कुमारी, अन्नु कुमारी यादव, जयश्री, जिया सिंह, प्रिया कुमारी, शिवांगी सिंह, स्नेहा कुमारी, निशा रानी, ऋषिता कुमारी अदिति कौशिक, ऋतिका सिंह, श्रेया कुमारी, श्रुति कुमारी, सानिया परवीन, रिंकी सिंह, राधिका सहाय, कौशानी मजुमदार।

महिला अंडर-15 : आनंदी कुमारी. अनीषा सिंह, अनुप्रिया लाल, किंजल सिंह, लक्ष्मी पूर्ति, मेहर नाज, रिया कुमारी यादव, समृद्वि कुमारी, सुमन कुमारी।

सीनियर महिला : दुर्गा कुमारी मुर्मू, लक्ष्मी कुमारी मुर्मू, पल्लवी कुमारी, रूमा कुमारी महतो, शिफा हसन, सुनीता कुमारी मुर्मू एवं उर्मिला कुमारी।

Read More

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ट्रायल 14 दिसंबर को, सतीश राजू ने दी जानकारी

पटना, 13 दिसंबर 2025: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली छह दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल रविवार, 14 दिसंबर 2025 को पटना में आयोजित किया जाएगा।

यह ट्रायल न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी मैदान (राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, काजीपुर, पटना–7), मोइनुलहक स्टेडियम के निकट, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। ट्रायल का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा एवं कुम्हरार विधानसभा के विधायक संजय गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे।भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी

पटना: लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने बीपीसीए ने 8 विकेट से हराया। जीएसए ग्राउंड पर शनिवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबला बीपीसीए बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

बीपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य अनिरुद्ध राज के अर्धशतक व कप्तान शामू के नाबाद 32 रन की बदौलत 10.4 ओवर में दो विकेट खोकर 115 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। विजेता टीम के अनिरुद्ध राज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए: 20.4 ओवर में 114 रन पर आलआउट, अभिनव सिंह 30, सिद्धार्थ कुमार 12, हरिओम कृष्ण शर्मा 21, अतिरिक्त 22, अभिषेक कुमार भारती 2/21, अनिरुद्ध राज 3/21, स्मिता गौरव 2/17.

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 10.4 ओवर में दो विकेट पर 115 रन, शामू नाबाद 32, अनिरुद्ध राज 50 अतिरिक्त 20, जीत यादव 1/19, अभिनव सिंह 1/9.

Read More

7वीं ISCL के लिए बिहार की टीम लखनऊ पहुंची, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से होगा मुकाबला

पटना, 12 दिसंबर 2025: लखनऊ में 13 से 20 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL-इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स बिहार की टीम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट देश-विदेश की प्रतिष्ठित टीमों की भागीदारी के लिए जाना जाता है।

इस टूर्नामेंट में बिहार की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, गुजरात, पंजाब और पुणे जैसी मजबूत टीमों से होगा। टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी आगामी मैचों को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना है।

ISCL के लिए बिहार की टीम इस प्रकार है-

मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं।

Read More

Bihar Rural League: पटना जिला के लिए 14 दिसंबर को सिर्फ इन खिलाड़ियों का होगा ट्रायल, लिस्ट हुआ जारी

Bihar Rural League: बिहार रुरल लीग के लिए पटना जिला की टीम के लिए होने वाले ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 14 दिसंबर को शाखा मैदान, राजेंद्र नगर पर सभी खिलाड़ी संतोष कुमार और सुधीर कुमार को रिपोर्ट करेंगे। वहीं लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में खिलाड़ी प्रिंस कुमार और रवींद्र मोहन को रिपोर्ट करेंगे।

इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी और दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार ने दी। ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। 15-16 को होने वाले ट्रायल के लिए भी जल्द ही खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जाएंगी इस ट्राइल में सिर्फ 13 साल से 23 साल तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.