KRIDA NEWS

भारत का प्रसिद्ध बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट की 6 साल बाद हुई वापसी, 12 टीमें लेगी भाग, धवल कुलकर्णी के नेतृत्व में मुंबई की टीम घोषित

भारत का प्रसिद्ध घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट छह साल के बाद फिर से शुरू होने जा रही है। बुची बाबू का आयोजन 15 अगस्त से 11 सिंतबर तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की वापसी छह साल बाद हो रही है। बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इससे पहले साल 2016-17 में किया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार चार दिवसीय प्रारूप में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट लगभग एक महीने तक खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में दो स्थानीय टीमों टीएनसीए अध्यक्ष एकादश और टीएनसीए एकादश सहित कुल 12 टीमें भाग लेंगी। अन्य टीमों में भारतीय रेलवे, हरियाणा, बड़ौदा, मुंबई, दिल्ली, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और बंगाल शामिल हैं। टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक में तीन तीन टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

टूर्नामेंट की घोषणा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘‘बुची बाबू टूर्नामेंट कई भारतीय क्रिकेटरों के लिए मील का पत्थर रहा है। इस टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।’’

IPL के तर्ज पर अब इस राज्य में करवाने जा रही है क्रिकेट लीग, भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मचाएंगे धमाल

इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम घोषित कर दी है। धवल कुलकर्णी के नेतृत्व में मुंबई की टीम घोषित कर दी गई है। इस टीम में सरफराज खान को भी शामिल किया गया है। वहीं जय बिस्ता की भी मुंबई टीम में शामिल किया गया है।

टीम: धवल कुलकर्णी (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मुशीर खान, जय बिस्ता, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), सुवेद पारकर, सूर्यांश शेडगे, सरफराज खान, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर) , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, हर्ष तन्ना।

Read More

BCA रुरल क्रिकेट लीग के ट्रायल का हुआ शुभारंभ, मोतिहारी में 155 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

पटना, 7 दिसंबर 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए ट्रायल का आज भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए 155 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के उमंग, उत्साह और बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रायल को 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ खिलाड़ियों की देखरेख में शुरू हुई चयन प्रक्रिया

बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए चल रही चयन प्रक्रिया अनुभवी खिलाड़ियों और चयन समिति सदस्यों की प्रत्यक्ष निगरानी में सुचारू रूप से संचालित हो रही है। ICDCA चयन समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रीतेश रंजन और हरप्रीत सिंह सलूजा पूरे ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के कौशल, फिटनेस और गेम अवेयरनेस का बारीकी से मूल्यांकन कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में हो रही यह चयन प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इसके साथ ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम को मुख्य कन्वेनर नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व में राज्य के हर जिले में ट्रायल का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि अधिकतम खिलाड़ियों को अवसर मिल सके। गौतम की देखरेख में आयोजित यह ट्रायल प्रक्रिया लीग की पारदर्शिता, निष्पक्षता और व्यापकता को और अधिक मजबूत बनाती है।

आर्थिक चुनौतियों के बावजूद दिखा अद्भुत जज़्बा

ट्रायल के दौरान कई ऐसे खिलाड़ी दिखे जिनके पास खेल-किट या जूते तक उपलब्ध नहीं थे, फिर भी उनके खेल में प्रतिभा, दक्षता और लगन साफ झलक रही थी। यह दृश्य ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभा और इस लीग के उद्देश्य को सार्थक साबित करता है। बीसीए का मानना है कि यह लीग उन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उम्मीद है जिनके पास अवसर की कमी के बावजूद खेल को लेकर अपार क्षमता है।बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।

प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन आगे जिला एवं जोन टीमों के लिए किया जाएगा। बीसीए ऐसे प्रतिभावान ग्रामीण खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण, क्रिकेट की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में हरसंभव सहयोग सुनिश्चित करेगा।

खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों की भारी उपस्थिति

ट्रायल के दौरान मैदान में उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्थानीय लोग और खेलप्रेमी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी सतीश कुमार, गुलाब खान, एजाज अंसारी, अभिषेक कुमार छोटू, इब्राहीम लोधी और विकास कुमार शामिल हुए।

Read More

नालंदा में स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी एनडीजेएल–2025 का आगाज, पहले दिन नालंदा सी और नालंदा बी ने मारी बाजी

बिहारशरीफ, नालंदा, 7 दिसंबर 2025: नालंदा जिला क्रिकेट संघ ने घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी एनडीजेएल–2025 के साथ की। शनिवार को स्थानीय एनसीए खेल मैदान, बड़ी दरगाह में नालंदा जिला जूनियर क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच नालंदा A बनाम नालंदा C के बीच खेला गया।

समारोह का उद्घाटन नालंदा जिले के पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर एवं पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ मंटू दा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव गोपाल कुमार सिंह तथा रियाज़ खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद लीग के दो मुकाबले संपन्न हुए।

पहला मैच: नालंदा सी ने 77 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

नालंदा जिला जूनियर लीग स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में नालंदा सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा ए को 77 रनों से हराकर टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा सी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राजगुरु (65 रन), अमित (42 रन), आर्यन (20 रन) और विराट (14 रन) ने संतुलित और प्रभावी पारियाँ खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

नालंदा ए की ओर से गेंदबाज इसु कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मोनू ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा ए की टीम 19.1 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से दीपक (23 रन), अभी (22 रन) और निखिल (10 रन) ही कुछ योगदान दे सके। गेंदबाजी में नालंदा सी के रौनक (2/23) और आर्यन (2/14) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजगुरु को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच में परवेज़ मुस्तफ़ा उर्फ पप्पू और मनीष राज ने अंपायरिंग की, जबकि मोनू आर्या स्कोरर रहे।

दूसरा मैच: नालंदा बी की आसान जीत

दिन के दूसरे मुकाबले में नालंदा बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा डी को 6 विकेट से पराजित किया। नालंदा डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 101 रन बनाए। टीम की ओर से रौनक ने नाबाद 44 रन, जबकि मीरनाल ने 20 रन का उपयोगी योगदान दिया। नालंदा बी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें मो. समीर (3 विकेट/14 रन), चंद्रभान (3 विकेट/8 रन) और शिवम (2 विकेट/30 रन) सबसे सफल रहे।

जवाब में नालंदा बी की ओर से युग सिन्हा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 13.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राजीव ने भी 14 रन का योगदान देकर पारी को संभाला। नालंदा डी की ओर से रौनक ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया। दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए युग सिन्हा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मैच में रामवर्धन पांडेय और मो. साबिर ने अंपायरिंग की, जबकि अंकित राज स्कोरर रहे।

प्रतियोगिता में उपस्थित रहे कई पदाधिकारी

इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के पदाधिकारी, साथ ही खेलप्रेमी हैदर अली, गौरव, राकेश, सिकंदर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे। पहले दिन के दो रोमांचक मुकाबलों ने जूनियर लीग की शुरुआत को बेहद उत्साहजनक बना दिया है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: जीएसी ने जीता मुकाबला, अमृत राज चमके

पटना, 7 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जीएसए ग्राउंड पर खेले गए सुपर नॉकआउट मुकाबले में जीएसी जूनियर ने स्कील क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।

रविवार को खेले गए मुकाबले में स्कील क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए। जवाब में जीएसी जू लक्ष्य को 12.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम के अमृत राज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।संक्षिप्त स्कोर
स्कील क्रिकेट एकेडमी: 21.4 ओवर में 103 रन पर आलआउट, यश 22, रेहान 10, राहुल राज 22, भास्कर 19, अतिरिक्त 11, अमृत राज 3/5, चंद्रा 3/15, शिवम मस्सी 1/20, रेयांश 1/21, शिवम कुमार 1/7.

जीएसी जूनियर: 12.1 ओवर में दो विकेट पर 106 रन, अमृत राज 29, चंद्रा 27, राज रोशन 25, अतिरिक्त 18, किशन 1/7, भास्कर 1/15.

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एकेसीए ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

पटना, 6 दिसंबर। एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर नॉकआउट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एके क्रिकेट ने टर्फ एरिना को 248 रन के बड़े स्कोर से पराजित किया. मुकाबला जीएसए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

शनिवार को एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) और टर्फ एरिना के बीच सुपर नॉकआउट मैच खेला गया। जिसमें एके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एकेसीए ​विकेटकीपर बल्लेबाज अभिराज सिंह के 42 गेंदों पर 14 चौके व दो छक्के की मदद से 81 रन और रोहन के 47 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के की बदौलत 77 और आदित्य रिशु रंजन के नाबाद 69 रन की मदद से 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 303 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना की टीम एकेसीए के गेंदबाजों का सामना कर न सकी और पूरी टीम 10.2 ओवर में महज 55 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। एकेसीए के लिए आदित्य यादव ने 3 ओवर में 11 रन खर्च कर चार विकेट लिए। आर्यन राज पे 2.2 ओवर में 2 और इशान ने 3 ओवर में 2 विकेट चटकाए। विजेता टीम के अभिराज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी: 25 ओवर में पांच विकेट पर 303 रन, रोहन 44, अभिराज सिंह 81, प्रशांत 27, आदित्य रिशुराज नाबाद 69, आर्यन राज 11, अतिरिक्त 36, शौर्य 1/27, इंशांत राज 1/45, शौर्य 1/57, स्वास्तिक 1/18, परख गिरी 1/34.
टर्फ एरिना: 10.2 ओवर में 55 रन पर आलआउट, इंशात राज 15, अतिरिक्त 11, आदित्य यादव 4/11, आर्यन राज 2/14, इशान 2/14.

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.